scorecardresearch

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न करें ये काम, मेहनत पर फिर जाएगा पानी, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

अक्षय तृतीया के मौके पर अगर कोई चीज खरीदी जाती है तो वह हमेशा आपके साथ रहती है. इस दिन को नए घर में प्रवेश के लिए अच्छा माना जाता हैं. आज हम आपको उन कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस दिन पर वर्जित माने जाते हैं...

Akshaya Tritiya Akshaya Tritiya
हाइलाइट्स
  • अक्षय तृतीया प्रमुख हिंदू त्योहारों में से एक है

  • इस दिन सोना, चांदी आभूषण खरीदना शुभ होता है.

देशभर में 3 मई यानी कल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया प्रमुख हिंदू त्योहारों में से एक है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सोना, चांदी आभूषण खरीदना शुभ होता है. पंचाग के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया 3 मई 2022, मंगलवार को सुबह 05:19 बजे से शुरू होकर, 04 मई की सुबह 07:33 बजे पर समाप्त होगी. अक्षय तृतीया साल भर की शुभ तिथियों में आती है इसलिए इस दिन भूलकर भी ये काम नहीं करने चाहिए. 

घर के किसी भी कोने में न हो अंधेरा

अक्षय तृतीया के दिन घर के किसी भी कमरे अंधेरा नहीं होना चाहिए. इस दिन घर के कमरे दीपों से रोशन रखे. ताकि आपके जीवन में भी उजाला रहे. इससे मां लक्ष्मी की आपपर कृपा बनी रहेगी.

दिल से करें दान

दान एक ऐसी चीज है जो दिल से किए जाने पर ही फल देती है. अगर आप सिर्फ अक्षय तृतीया की तिथि सोचकर दान कर रहे हैं तो ऐसा भूलकर भी न करें. अगर अक्षय तृतीया पर आपके घर में कोई जरूरतमंद आता है, तो उसे खाली हाथ ना भेजें.

लक्ष्मी विष्णु की पूजा एक साथ

अक्षय तृतीया के दिन कई लोग सिर्फ मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं, जबकि उनकी पूजा भगवान विष्णु के साथ होनी चाहिए. पूजा के लिए लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर खरीदें, जिसमें दोनों एक साथ विराजमान हों.

किसी के मन को ठेस न पहुंचाएं

इस दिन ऐसा कोई कार्य ना करें, जिससे किसी के मन को ठेस पहुंचे. तुलसी के पौधे को नहाकर ही हाथ लगाएं. इस दिन तुलसी के आगे दीपक जलाने से आय व धन में वृद्धि होती है.