scorecardresearch

April Month Festival List 2025: अप्रैल में विनायक चतुर्थी, राम नवमी से लेकर हनुमान जयंती तक, यहां देखें इस महीने पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट 

April Vrat-Tyohar 2025: मंगलवार से अप्रैल महीने की शुरुआत हो रही है. इस महीने चैती छठ, विनायक चतुर्थी, राम नवमी, कामदा एकादशी से लेकर हनुमान जयंती तक, कई पर्व-त्योहार पड़ने वाले हैं. आइए जानते हैं किस तिथि को कौन सा व्रत-त्योहार मनाया जाएगा. 

April Month Festival List 2025   April Month Festival List 2025  
हाइलाइट्स
  • 29 अप्रैल को है परशुराम जयंती

  • अक्षय तृतीया का पर्व 29 अप्रैल को

April  Festival List: साल 2025 का चौथा महीना अप्रैल मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. अप्रैल में हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र और वैशाख दोनों महीने का संयोग बन रहा है. अप्रैल महीने में चैती छठ, विनायक चतुर्थी, राम नवमी, कामदा एकादशी, अक्षय तृतीया से लेकर हनुमान जयंती तक, कई पर्व-त्योहार मनाए जाएंगे. 

विनायक चतुर्थी
हिंदू धर्म में प्रत्येक माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि पर संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहलाती है. इस दिन भगवान गणेश की आराधना की जाती है. इस बार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 1 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर होगी और इसका समापन 2 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 32 मिनट पर होगा. उदया तिथि के मुताबिक 1 अप्रैल को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा.

राम नवमी 
चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 5 अप्रैल को शाम 7 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 6 अप्रैल को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. उदया तिथि के मुताबिक राम नवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 8 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक है. 

सम्बंधित ख़बरें

हनुमान जयंती 
हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी.

अक्षय तृतीया 
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर होगी और इसका समापन 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा. उदया तिथि के मुताबिक अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा.

अप्रैल 2025 के पर्व-त्योहार
1 अप्रैल: विनायक चतुर्थी, चैती छठ प्रारंभ.
2 अप्रैल: चैती छठ (नहाय-खाय).
3 अप्रैल: चैती छठ (साध्य अर्घ्य).
4 अप्रैल: चैती छठ (ऊषा अर्घ्य).
6 अप्रैल: रामनवमी, विकट संकष्टी चतुर्थी.
8 अप्रैल: कामदा एकादशी.
10 अप्रैल: प्रदोष व्रत.
12 अप्रैल: हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत.
13 अप्रैल: वैशाख प्रारंभ.
14 अप्रैल: मेष संक्रांति.
24 अप्रैल: वरुथिनी एकादशी.
25 अप्रैल: प्रदोष व्रत.
26 अप्रैल: मासिक शिवरात्रि.
27 अप्रैल: वैशाख अमावस्या.
29 अप्रैल: परशुराम जयंती.
30 अप्रैल: अक्षय तृतीया.