scorecardresearch

Astrological Remedies to Avoid Litigation: मुकदमेबाजी का ज्योषित में किन ग्रहों से कनेक्शन है? कैसे हनुमान जी की आराधना से मिल सकती है राहत

अगर आप मुकदमों से परेशान हैं तो ज्योतिष के मुताबिक इसका कारण ग्रहों का अशांत होना है. मुकदमेबाजी से बचने के लिए ज्योतिषीय उपायों में हनुमान जी की आराधना को रामबाण माना गया है.

Lord Hanuman Lord Hanuman

कहा जाता है कि कोर्ट कचहरी में कोतवाल भी नहीं फंसना चाहता है. कोई अदालत नहीं जाना चाहता है. एक बार कोई मुकदमे के दलदल में फंस गए तो पीछा छूटना मुश्किल होता है . ज्योतिष के जानकार ये दावा करते हैं कि इसके पीछे हमारे ग्रहों का अशांत होना है. हमारी कुंडली के चाल का प्रतिकूल होना है. चलिए जानते हैं आखिर ऐसा कौन सा उपाय करें, जिससे हमें अदालतों के चक्कर ना लगाने पड़े. कलयुग में महावीर की उपासना रामबाण है. नवग्रह की बाधा का निदान हनुमान जी की आराधना है. परेशानी चाहे कैसी भी हो, आर्थिक हो या मन से चाहे आपको किसी शारीरिक पीड़ा ने घेर रखा हो, बजरंगबली की कृपा से हर मुश्किल आसान हो जाती है.

मंगल ग्रह का प्रभाव-
मंगल को ज्योतिष में वादविवाद, तर्क और उग्रता का ग्रह माना जाता है. मंगल हर तरह के विवाद और मुकदमेबाजी के लिए जिम्मेदार होता है. मंगल के खराब होने से अपराध भी होते है और जेल यात्रा की नौबत भी आती है. मंगल के साथ शनि खराब हो तो ज़िन्दगी जेल में कट जाती है. मंगल के साथ राहु का संबंध होने से झूठी मुकदमेबाजी होती है. अगर बृहस्पति केंद्र में हो और मजबूत हो तो व्यक्ति की रक्षा होती है.

मंगल और अन्य ग्रहों का उपाय-
मुकदमेबाजी से बचने के लिए आप जन्म कुंडली में अपने सूर्य और मंगल को मजबूत करिए और ये पीड़ित हैं तो इसके लिए ग्रहों से संबंधित जैसे शनि, राहु और केतु से संबंधित उपाय कर लीजिए. इसके अलावा आप नियमित तौर पर हनुमान जी की आराधना करिए. 

सम्बंधित ख़बरें

मंगलवार के दिन सायंकाल प्रदोष काल में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करिए. बजरंग बाण का पाठ करिए, हनुमान जी महाराज के मंत्रों का जप करिए तो आप देखेंगे कि इससे धीरे धीरे आपके जीवन में सकारात्मकता बढ़ती चली जाएगी और आप के ऊपर जो फर्जी मुकदमे हैं या फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है या आप फंसे हुए महसूस कर रहे हैं तो उससे मुक्ति मिल जाएगी.

भाई-भाई के बीच मुकदमे-
अगर भाई भाई के बीच में मुकदमा है तो इसके लिए सबसे पहले मंगल की स्थिति देखी जाएगी. जन्म कुंडली में मंगल कहीं भी शनि, राहु और केतु से पीड़ित तो नहीं है? यदि ऐसी स्थिति है तो जिस ग्रह के कारण मंगल पीड़ित हो रहा है, उसका उपाय किया जाए तथा मंगल को मजबूती प्रदान करने के लिए हनुमान जी की विशेष आराधना करनी चाहिए. मंगलवार को प्रातः हनुमान जीके मंदिर जाए. उनके सामने खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. उसके बाद मंदिर में लोगों में हलवा पूरी बांटे. ये प्रयोग नौ मंगलवार को करें.

नौकरी पर मुकदमे की छाया-
अगर आप सरकारी नौकरी में हैं या प्राइवेट नौकरी में हैं और वहाँ पर किसी कारण बस मुकदमेबाजी की स्थिति बन गई तो आप अपनी जन्म कुंडली में सूर्यदेव को देखिए कि सूर्यदेव क्या शनि की दृष्टि से प्रभावित है? राहु की दृष्टि से प्रभावित हैं, केतु की दृष्टि से तो नहीं प्रभावित हैं. अगर प्रभावित है तो नौकरी से जुड़ा हुआ मुकदमा आपको परेशान कर सकता है. इसके लिए सूर्य की आराधना करिए तथा सूर्य को मजबूती प्रदान करने के लिए भगवान विष्णु की तथा भगवान शिव की विशेष आराधना. मंगलवार को सायंकाल हनुमान जी के मंदिर जाएं. उन्हें चमेली का तेल और सिंदूर लगाएं. इसके बाद उन्हें तुलसी के पत्तों की माला अर्पित करें. फिर ओम नव भगवती रामदूता का जाप करें. ये प्रयोग नौ मंगलवार को करें.
 

ये भी पढ़ें: