scorecardresearch

रामलला के धाम में रंगोत्सव! अयोध्या में रंगभरी एकादशी के साथ होली का आगाज

रंगभरी एकादशी के दिन अयोध्या का उत्सव चटक होता दिखा. प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रंगभरी एकादशी के दिन अयोध्या का उत्सव और भी विशेष होता जा रहा है.

Ramlala Ramlala

अयोध्या में होली के त्योहार का आगाज रंगभरी एकादशी के साथ हुआ. इस दिन हनुमानगढ़ी में बजरंगबली को अबीर लगाने के साथ अवधपुरी में रंगोत्सव शुरू हुआ. साधु-संतों ने खुलकर इस त्योहार का आनंद लिया. रंगभरी एकादशी के दिन अयोध्या का उत्सव चटक होता दिखा. प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रंगभरी एकादशी के दिन अयोध्या का उत्सव और भी विशेष होता जा रहा है. 

संतों ने खेली होली 
हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी को गुलाल लगाने के साथ उत्सव का आरंभ हुआ. हनुमानगढ़ी के 500 संतों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली. इससे पहले संतों ने हनुमान जी के निशान की पूजा की. सभी संतों ने होली खेलते हुए अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा की. ब्रह्ममुहूर्त में ही रामनगरी के 6 हजार से अधिक मंदिरों के गर्भगृह में विराजमान भगवान की राग-भोग आरती, साज-सज्जा के साथ उनके गाल पर गुलाल लगाया गया. यही नहीं अवध में होली के आगाज पर मंदिरों में आने वाले भक्तों को भी प्रसाद के रूप में गुलाल लगाया गया. 

होली की खास तैयारियां
अयोध्या में होली के रंगों के साथ ही साथ मार्केट में योगी मोदी की पिचकारी का बहुत ही क्रेज दिख रहा है. कोई मोदी-मुखौटा तो कोई योगी पिचकारी में बड़ी दिलचस्पी दिखा रहा है. होली के मौसम में दुकानदारों ने अपनी दुकानों सजा दिया है. वहीं, जनपद के सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठकें चल रही हैं, जिसमें दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं और गणमान्य लोगों के साथ पुलिस समन्वय स्थापित कर रही है.

सम्बंधित ख़बरें

टाट शाह मस्जिद के इमाम मौलाना समसुल कादरी ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ बैठक हुई है और जल्द ही सभी मस्जिदों के मौलानाओं से मुलाकात कर ऐलान किया जाएगा. सभी से अपील की जाएगी कि होली के दिन 2:00 बजे के बाद जुमे की नमाज पढ़ें. एक दिन पहले होलिका दहन होता है, इसलिए होलिका दहन के पहले ही रोजेदार तरावीह की नमाज पढ़ेंगे.

एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकें चल रही हैं, जिसमें दोनों धर्म गुरुओं और गणमान्य लोगों से समन्वय स्थापित हो रहा है. होली के दिन जोन व सेक्टर बनाकर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की जाएगी. दोनों समुदाय के लोगों से अपील की जा रही है कि शांतिपूर्वक अपने-अपने त्यौहार मनाएं.

(मयंक शुक्ला की रिपोर्ट)