
अयोध्या में राम लला के दर्शनों (Ayodhya Ram Mandir) के लिए भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया है. नए साल को लेकर श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए आ रहे हैं. साथ ही राम लला की मूर्ति की स्थापना (Ram Mandir Anniversary) को भी एक साल पूरे होने वाले हैं.
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह धूमधाम से मनाई जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. इसको लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.
बीते साल 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राम लला मंदिर का उद्घाटन किया था. 22 जनवरी 2025 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे होंगे. हालांकि, राम लला मंदिर की वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी. आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
11 जनवरी को क्यों?
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी. हिन्दू तिथि के अनुसार, पौष शुक्ल द्वादशी को राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. हिन्दू पंचांग के अनुसार ही राम लला मंदिर की वर्षगांठ भी मनाई जाएगी.
इस बार पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी 2025 को पड़ रही है. यही वजह है भगवान राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई जा रही है. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी है.
क्या है पूरा कार्यक्रम?
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर खास आयोजन होगा. इसको लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की एक मीटिंग भी हुई है. साथ में सोशल मीडिया पर कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जाएगा. राम मंदिर की वर्षगांठ पर शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र और 6 लाख श्रीराम मंत्र जाप होंगे. इसके अलावा राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाएगा. इसके बाद मंदिर में राग सेवा, बधाई गान और संगीतमय मानस पाठ होगा.
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाँठ 11 जनवरी, 2025 को मनाई जाएगी। इसे प्रतिष्ठा द्वादशी कहा जाएगा, जिसमें निम्नलिखित कार्यक्रम होंगे:
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) December 26, 2024
1. यज्ञ मण्डप (मंदिर परिसर):
- शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों…
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह पर अंगद टीला पर कई प्रोग्राम होंगे. अंगद टीला पर सुबह से लेकर शाम तक भगवान राम से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे. इसमें राम कथा, मानस प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. साथ ही इस दौरान भगवान का प्रसाद वितरण होता रहेगा.
पूरे साल उत्सव
राम लला मंदिर की पहली सालगिरह का उत्सव सिर्फ एक दिन नहीं पूरे साल मनाया जाएगा. जनवरी 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का उत्सव चलेगा. राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में दो अहम बातों पर मुहर लगी.
अयोध्या में जून 2025 तक 1 किलोमीटर लंबे मंदिर परकोटे का काम होगा पूरा. परिसर में 6 मंदिरों का काम पूरा होगा. साथ ही इस दौरान राम मंदिर परिसर में 18 मंदिर तैयार किए जाएंगे. इन मंदिरों के लिए जयपुर में मूर्तियों का निर्माण भी हो रहा है. इसके अलावा अयोध्या राम मंदिर के चार एंट्री गेट बनाए जाएंगे. ये प्रवेश द्वार श्री राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले चार संतों के नाम पर होंगे.