scorecardresearch

Bageshwar Baba: फिर देश की राजधानी दिल्ली में सजेगा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, बहेगी भक्ति की बयार

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. एक और जहां दिल्ली पुलिस के जवान अभी से पंडाल में मौजूद हैं तो वहीं बाबा बागेश्वर की अपनी सिक्योरिटी भी कथा के दौरान वहां मौजूद होगी.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री पंडित धीरेंद्र शास्त्री
हाइलाइट्स
  • दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में 16 दिसंबर से कथा की शुरुआत 

  • रोजाना हजारों लोगों के कथा सुनने आने का है अनुमान

देश की राजधानी दिल्ली में दोबारा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा होने वाली है. तीन दिन चलने वाली इस कथा की शुरुआत 16 दिसंबर को होगी और 18 दिसंबर 2023 को इसका समापन होगा. कथा दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में होगी और अनुमान लगाया जा रहा है कि रोजाना एक लाख लोग कथा सुनने पहुंचेंगे.

भव्य पंडाल हो गया तैयार
राजधानी दिल्ली में बाबा बागेश्वर की दूसरी कथा का आयोजन इंटरनेशनल सिद्धाश्रम की तरफ से किया जा रहा है. इस हनुमंत कथा के लिए सीबीडी ग्राउंड में भव्य पंडाल बनकर तैयार हो चुका है. पंडाल भी ऐसा बनाया गया है कि चाहे कितनी भी बारिश हो और हवा चले, इसका असर पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं पर नहीं होगा. सीबीडी ग्राउंड में 50000 श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है लेकिन ज्यादा श्रद्धालुओं की उपस्थिति हो सकती है, इसको ध्यान में रखते हुए दो और पंडाल बनाए जा रहे हैं जिससे अगर बड़ी संख्या में भी श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं तो उन्हें बैठने में दिक्कत न हो.

कथा का समय क्या होगा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा की शुरुआत 16 दिसंबर को होगी इस दिन कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से होगा, कथा के संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पहले दिन योग गुरु बाबा रामदेव दीप प्रज्ज्वलित करके कथा का शुभारंभ करेंगे. अगले दिन यानी 17 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे दिव्य दरबार लगाया जाएगा. इसमें बाबा अपने भक्तों की समस्याओं को सुनेंगे साथ ही वह अपने भक्तों के पर्चे भी निकालते हैं. आखिरी दिन यानी 18 दिसंबर को कथा का समापन होगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा को सुनने पहुंचेंगे.

प्रभु राम और हनुमान जी के संवाद से कथा की शुरुआत
इस बार की कथा में खास बात यह होगी कि बाबा बागेश्वर अपनी कथा की शुरुआत प्रभु राम और हनुमान जी के संवाद से करने वाले हैं. धर्मेंद्र सिंह की माने तो अब तक बाबा की किसी भी कथा में ऐसा नहीं हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए 12 एलईडी स्क्रीन भी पंडाल में और पंडाल के आसपास लगाए जाएंगे जिससे अगर किसी श्रद्धालु को पंडाल में जगह नहीं मिली है, बावजूद इसके वह बाबा बागेश्वर के दर्शन कर सके और उनकी कथा को सुन सके. आखरी दिन बड़ी तादाद में संत समाज भी बाबा बागेश्वर की कथा में पहुंचेगा. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों को भी इस कार्यक्रम के लिए न्योता दिया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद
 बाबा बागेश्वर की लोकप्रियता को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. एक और जहां दिल्ली पुलिस के जवान अभी से पंडाल में मौजूद हैं तो वहीं बाबा बागेश्वर की अपनी सिक्योरिटी भी कथा के दौरान वहां मौजूद होगी. इसके साथ ही इंटरनेशनल सिद्धाश्रम प्राइवेट बाउंसर भी तैनात करेगी. इसके अलावा बड़ी तादाद में वॉलेंटियर भी मौके पर मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के चाक चौबंद बनाए रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही पंडाल में प्रवेश से पहले हर शख्स को सिक्योरिटी चेक से गुजरना होगा. इसके अलावा ड्रोन भी मौके पर मौजूद होंगे.