केले का पत्ता भगवान लक्ष्मी नारायण को अति प्रिय है. कहते हैं कि केले के पेड़ में श्री हरि साक्षात वास करते हैं. इसीलिए केले का पेड़ ने केवल आपके घर में शुभता लाता है, बल्कि आपकी धन संबंधी समस्या को भी दूर करता है. केले के फल को शास्त्रों में रंभा फल भी कहा गया है. साथ ही केले के पेड़ के उपाय कुंडली में देव गुरू बृहस्पति की प्रसन्नता भी दिलाते हैं.
केले के पौधे का महत्व-
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो केले के पौधे का पूजन करने वाले व्यक्ति का जीवन धीरे-धीरे समस्याओं से मुक्त हो जाता है. और श्रीहिर की कृपा से शुभता और संपन्नता का वरदान भी मिलता है. तो आइए जानते हैं कि धर्म और ज्योतिष में केले का पौधा क्यों इतना महत्वपूर्ण है.
केले का पौधा लगाने के लाभ-
ज्योतिष के जानकारों की मानें तो केले के पौधे का संबंध बृहस्पति से है. इसलिए केले के पौधे से बृहस्पति की लगभग हर समस्या का समाधान हो सकता है. अगर आपकी कुंडली का बृहस्पति कमजोर है और आपको तरह-तरह की समस्याएं दे रहा है. तो घर में केले का पौधा लगाने से आपको लाभ मिल सकता है.
कैसे करें केले के पौधे की पूजा-
मान्यता है कि केले के पौधे में श्रीहरि का वास होता है और गुरु ग्रह बृहस्पति से भी केले का संबंध है. इसलिए इस दिव्य पौधे के पूजन की विधि भी विशेष है. तो क्या है केले के पौधे के पूजन की उत्तम विधि. खुद ही देख लीजिए...
मान्यता है कि घर की सुख समृद्धि के लिए भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को केला चढ़ाया जाता है. इससे परिवार में संपन्नता आती है. शुभ कार्यों में केले का मंडप और तोरण बनाने की परंपरा है. शास्त्रों में देवताओं को केले के पत्ते में ही भोग लगाने का प्रावधान है. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में केले के पत्तों पर ही भोजन की परंपरा है. मान्यता है केले की जड़ में पीला धागा बांधने से बृहस्पति मजबूत होता है.
केले के पौधे का विशेष प्रयोग-
इस पौधे की पूजा उपासना जन्म-जन्मांतर के कष्ट दूर कर सकती है. केले के पौधे की उपासना से बृहस्पति ग्रह भी शुभ फल देता है.
केले के पत्ते पर भोजन करने से भोजन की पवित्रता बनी रहती है
केले के पौधे की पूजन विधि-
बृहस्पतिवार के व्रत में भगवान विष्णु को केले के फल का भोग लगाया जाता है. और इस दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है. व्रत में केले की पूजा की जाती है इसलिए इस दिन केला नहीं खाया जाता है. केले की पवित्रता का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पुराने समय में इसके तने से निकाले गए पानी से ही उपवास के लिए पापड़ आदि पदार्थ बनाए जाते थे. तो आइए अब केले के पौधे की विशेष पूजन विधि आपको बताते हैं.
कहते हैं केले के वृक्ष में साक्षात भगवान विष्णु का वास होता है. भगवत पूजा में इसका उपयोग करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख समृद्धि और शांति का वर प्राप्त होता है. शास्त्रों के अनुसार सात गुरुवार नियमित रूप से केले की पूजा करने से सब मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें: