
Banke Bihari Mandir Mathura: पूरे देश के श्रद्धालु ध्यान दें! यदि आपने नए साल पर यूपी (UP) के मथुरा (Mathura) और वृंदावन (Vrindavan) घूमने का प्लान बनाया है तो उससे पहले बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की एडवाइजरी आपको जान लेनी चाहिए.
इससे आपको वहां पहुंचने पर परेशानी नहीं होगी. दरअसल, नए साल पर बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. इसको देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से एक खास अपील की है. आइए जानते हैं वह क्या है?
इतने लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन का मानना है कि नए साल पर 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने एक एडवाइजरी जारी की है. मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक बुजुर्ग और बच्चों को अपने साथ नहीं लाने की अपील की है. इसके साथ ही गंभीर बीमार, श्वास संबंधी और मिर्गी के रोगी, बीपी-शुगर के मरीजों, दिव्यांगजनों और गर्भवती महिलाओं को भीड़ ज्यादा होने पर मंदिर न आने की अपील की गई है.सामान्य रोगियों से भी मंदिर आने से पहले दवा लेकर आने की सलाह दी गई है.
...ताकि भक्तों को न हो परेशानी
देश के कोने-कोने से हर दिन श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचते हैं. बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक क्रिसमस से नए साल तक कई छुट्टियां पड़ रही हैं. ऐसे में भक्तों की भीड़ मंदिर में और बढ़ने की उम्मीद है. भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु भीड़ का आंकलन कर ही मथुरा और वृंदानवन आएं. यदि भीड़ अधिक है तो भीड़ का हिस्सा बनने से बचे. भक्त अपने साथ किसी भी प्रकार का बैग अथवा कीमती सामान साथ न लाएं. मंदिर में आने-जाने के लिए निर्धारित प्रवेश व निकास मार्ग का ही प्रयोग करें.
जेबकतरों, मोबाइल चोरों और झपटमारों से रहें सावधान
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर में प्रवेश करने और बाहर निकलने का का रास्ता और गेट अलग-अलग बनाया गया है. श्रद्धालु जूता और चप्पल पहन कर मंदिर में न आएं तो ही अच्छा है. हालांकि जूता-चप्पल रखने की व्यवस्था मंदिर की तरफ से मंदिर से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों पर ही की गई है. जूता-चप्पल कृपया निर्धारित स्थान पर ही उतारकर आएं.
मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु अपने सामान का ध्यान रखें. जेबकतरों, मोबाइल चोरों और झपटमारों से सावधान रहें. भक्त अपने परिजनों की जेब में एड्रेस और फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें ताकि बिछड़ने पर सूचित किया जा सके. मंदिर की तरफ से खोया-पाया केंद्र मंदिर के गेट नंबर 2 और श्री बांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है. आपको मालूम हो कि इससे पहले दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया गया था. बांके बिहारी मंदिर में प्रवेश करने से पहले पहनावे को लेकर निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि यह एक धार्मिक स्थल है न कि पर्यटन स्थल है. बांके बिहारी मंदिर की मर्यादा को बनाए रखें. नए साल पर ट्रैफिक रूट बदलाव को लेकर भी योजना बनाई जा रही है. वाहनों का लोड अत्याधिक होने पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी.