
गंगा नदी को भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक माना जाता है. सनातन धर्म में इसे देवी और मां के रूप में माना जाता है. कहा जाता है कि ऋषि-मुनियों की कठिन तपस्या के बाद गंगा नदी पृथ्वी पर अवतरित हुई. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा का जल अत्यंत पवित्र और साफ माना जाता है. गंगा नदी हिमालय के गंगोत्री ग्लेशियर से शुरू होती है और बंगाल की खाड़ी में सुंदरबन डेल्टा में गिरती है. देश के एक बड़े भाग को पीने का पानी और सिंचाई के लिए जल देने के अलावा गंगा जल के अनेक फायदे हैं, आइए जानते हैं गंगा जल के कुछ ऐसे फायदे जिन्हें अपनाकर आप स्वस्थ और निरोगी जीवन जी सकते हैं.
गंगा जल के फायदे:
*गंगा जल सालों तक बोतल में बंद रखने के बाद भी खराब नही होता.
*जिस घर में गंगा जल रखा होता है वहा सकारात्मक उर्जा का वास होता है और उस घर में सुख समृद्धि आती है.
*अगर पारिवार के सदस्यों में क्लेश रहता है तो हर सुबह पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करने से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का माहौल बनता है.
*मरने वाले व्यक्ति के गले में अगर गंगा जल की कुछ बूंदे डाल दी जाएं तो उसके प्राण आसानी से निकल जाते है और उसे मुक्ति मिलती है.
*सोमवार को शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और जीवन से सभी विकार नष्ट होते हैं.
*गंगा जल गंदे पानी के कीटाणुओं को भी मार देता है.
*ग्रंथों के मुताबिक गंगा जल बुद्धि बढ़ाने वाला और पाचन तंत्र को मजबूत करने वाला होता है.
*हर शनिवार एक लोटे में साफ जल भरें और उसमें थोड़ा सा गंगाजल डाल लें. ये पानी पीपल को चढ़ाएं. ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है.
*घर में परेशानियां या कर्ज होने पर गंगाजल को पीतल की बोतल में भरकर उसे अपने घर के कमरे में उत्तर पूर्व दिशा में रख दें. इससे आपकी समस्या जल्द हल हो जाएगी.
*तरक्की और सफलता पाने के लिए गंगाजल को पूजा घर और किचन में रखें.
*रात में बिस्तर पर गंगा जल के छींटे मार कर सोने पर बुरे और डरावने सपने नही आते हैं.
*अगर किसी व्यक्ति को नजर लग गयी है तो उस पर गंगा जल के छींटे मारकर नजर का प्रभाव कम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: