scorecardresearch

Chaitra Navratri 2022: इस दिन से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और उपवास के नियम

चैत्र नवरात्रि इस साल 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे हैं और 11 अप्रैल 2022 को पुर्ण होंगे. 11 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी, जो भगवान राम के जन्म दिवस का प्रतीक है.

Representative Image Representative Image
हाइलाइट्स
  • 02 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि

  • नवरात्रि व्रत के नियमों का करें पालन

इस साल चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे हैं. नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में मां के इन 9 दिनों का बहुत महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा धरती पर वास करती हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं. 

पूजा का मुहूर्त:

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है जो सही मुहूर्त में की जानी चाहिए. कलश स्थापना को समय 2 अप्रैल 2022 को सुबह 6.22 बजे से 8.29 बजे तक है. इसके बाद घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.08 बजे से दोपहर 12.57 बजे तक है. 

क्या है महत्व:

नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा का बहुत महत्व है. माता रानी की सच्चे मन से अराधना करने वालों को अच्छआ फल मिलता है. अगर आप उपवास रखते हैं तो विशेष फल की प्राप्ति होती है. ये व्रत करने से सभी पाप धुल जाते हैं और मां की कृपा-दृष्टि मिलती है. 

नवरात्रि व्रत रखने के नियम:
 
हिंदू शास्त्रों में नवरात्रि व्रत रखने के कुछ नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है.

  • शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि व्रत करने वालों को जमीन पर सोना चाहिए. 
  • 9 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. और आपको लाभ, काम व क्रोध से दूर रहना चाहिए. 
  • इन 9 दिनों में झूठ बोलने से बचें. हमेशा सत्य बोलें. 
  • नवरात्रि व्रत में गुटका, तंबाकू आदि का सेवन भूल से भी न करें. 
  • सुबह समय से उठकर स्नानादि करके सबसे पहले मां की पूजा करें और दिनभर व्रत के बाद शाम के समय फलाहार करें.