इस साल चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे हैं. नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में मां के इन 9 दिनों का बहुत महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा धरती पर वास करती हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं.
पूजा का मुहूर्त:
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है जो सही मुहूर्त में की जानी चाहिए. कलश स्थापना को समय 2 अप्रैल 2022 को सुबह 6.22 बजे से 8.29 बजे तक है. इसके बाद घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.08 बजे से दोपहर 12.57 बजे तक है.
क्या है महत्व:
नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा का बहुत महत्व है. माता रानी की सच्चे मन से अराधना करने वालों को अच्छआ फल मिलता है. अगर आप उपवास रखते हैं तो विशेष फल की प्राप्ति होती है. ये व्रत करने से सभी पाप धुल जाते हैं और मां की कृपा-दृष्टि मिलती है.
नवरात्रि व्रत रखने के नियम:
हिंदू शास्त्रों में नवरात्रि व्रत रखने के कुछ नियम हैं जिनका पालन करना जरूरी है.