scorecardresearch

Chaitra Navratri 2022: इस दिन से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, जानें पूजन विधि, कलश स्थापना और शुभ मुहूर्त

इन नौ दिनों में माता को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ और व्रत आदि किया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं. ये 11 अप्रैल तक चलेंगे.

Chaitra Navratri 2022 Chaitra Navratri 2022
हाइलाइट्स
  • इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं

  • 11 अप्रैल तक चलेंगे चैत्र नवरात्रि

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. कहते हैं कि नवरात्रि में मनचाही इच्छा पूरी हो जाती है. नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. बता दें, साल में चार बार नवरात्रि मनाए जाते हैं. इन नौ दिनों में माता को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ और व्रत आदि किया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं. ये 11 अप्रैल तक चलेंगे. 

चैत्र नवरात्रि 2022 की तिथियां 

तारीख दिन पूजन 
2 अप्रैल पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजा
3 अप्रैल दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
4 अप्रैल तीसरा दिन मां चंद्रघंटा की पूजा 
5 अप्रैल चौथा दिन मां कुष्मांडा की पूजा
6 अप्रैल पांचवा दिन मां स्कंदमाता की पूजा
7 अप्रैल छठा दिन   मां कात्यायनी की पूजा
8 अप्रैल सातवां दिन मां कालरात्रि की पूजा
9 अप्रैल आठवां दिन मां महागौरी की पूजा
10 अप्रैल नौवां दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा
11 अप्रैल दसवां दिन   नवरात्रि पारण

कैसे करें नवरात्रि पर कलश स्थापित 

नवरात्रि के पहले दिन सुबह जल्दी उठकर नहा लें और साफ-सुथरे कपड़े पहन लें. इसके बाद कलश को पूजा घर में रखें और कलश को मिट्टी और अनाज के बीज की एक परत से भर दें. अब कलश में जल, सुपारी, गंध, अक्षत, दूर्वा घास और सिक्के डाल दें. कलश के ऊपर एक ताजा नारियल रख दें. इसके साथ, कलश पर 5 आम के पत्ते रखें. कलश स्थापित करने का शुभ समय 2 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से 8 बजकर 29 मिनट तक है. कलश स्थापित करने के बाद पूजा घर में दीया जलाएं कर धूपबत्ती लगाएं और अब देवी मां का स्मरण करते हुए महात्म्यम् का पाठ करें.