scorecardresearch

Navratri 2024: नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन का है विशेष महत्व, जानें किस उम्र की बच्ची को भोजन कराने से क्या मिलता है फल

Chaitra Navratri Kanya Pujan: नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि को कन्याओं को पूजन कर उन्हें भोजन कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. दुर्गा अष्टमी के दिन सुबह मां महागौरी की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद यदि आप अष्टमी को हवन करते हैं तो हवन करने के बाद कन्या पूजन कीजिए. महानवमी के दिन सुबह में मां सिद्धिदात्री और भगवान राम की पूजा की जाती है.

Kanya Pujan (File Photo) Kanya Pujan (File Photo)
हाइलाइट्स
  • कन्या पूजन के दिन कम से कम नौ कन्याओं को आमंत्रित करना होता है शुभ 

  • कन्या पूजन के दिन हलवा-पूड़ी और चने का लगाया जाता है भोग 

चैत्र नवरात्रि पर पूरे देश में आस्था की बयार बह रही है. हर तरफ मां दुर्गा के भजन सुनाई पड़ रहे हैं. मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात माता रानी की पूजा-अर्चना हो रही है. नवरात्रि में जितना महत्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मां के नौ रूपों की पूजा करने का है, उतना ही कन्या पूजन का भी है. कुछ लोग अष्टमी वाले दिन कन्या पूजन करते हैं तो कुछ नवमी को.

कुछ लोग सप्तमी और दशमी को भी कन्या पूजन करत हैं लेकिन शास्त्रों के अनुसार कन्या पूजन के लिए दुर्गाष्टमी के दिन को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है. नवरात्रि में यदि आप नौ दिन व्रत नहीं कर पाएं हैं तो अष्टमी और नवमी तिथि पर व्रत कर सकते हैं. मान्यता है कि दुर्गाष्टमी पर व्रत करने वालों को नौ दिन की पूजा के समान फल प्राप्त होता है. इस दिन माता की आठवीं शक्ति मां महागौरी का पूजन होता है.

दो बालकों को भी पूजा जाता है
कन्या पूजन में 2 से 10 साल के बीच की बच्चियों को घर बुलाकर उनके पैर धोकर मां की पसंद का खाना खिलाया जाता है. कन्या पूजन से दुख-दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.कन्या पूजन में नौ बालिकाओं के साथ दो बालकों को भी पूजा जाता है. इसके पीछे की कहानी ये है कि जहां बालिकाओं को माता रानी का स्वरूप माना जाता है, वहीं बालकों को भगवान गणेश और भैरव बाबा का रूप माना जाता है. 

सम्बंधित ख़बरें

कन्या पूजन के लिए क्या है शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी तिथि का आरंभ 15 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:11 बजे से शुरू हो रहा है, जिसका समापन 16 अप्रैल को दोपहर 1:23 बजे होगा. उदयातिथि के अनुसार 16 अप्रैल को अष्टमी मनाई जाएगी. इस दिन सुबह 11:55 बजे से दोपहर 12:47 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में कन्या पूजन करने के लिए शुभ है. इस बार महानवमी 16 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट पर आरंभ होगी और 17 अप्रैल को दोपहर 3:24 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार 17 अप्रैल को महानवमी मनाई जाएगी. महानवमी के दिन कन्या पूजन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6:27 बजे से लेकर सुबह 7:51 बज तक का है.

कन्या पूजन की विधि
1. कन्या पूजन के एक दिन पहले सभी कन्याओं को आमंत्रित करें.
2. कन्या पूजन के दिन नौ से अधिक कन्याओं को आमंत्रित करना शुभ होता है.
3. कन्या पूजन के लिए हलवा और पूड़ी का प्रसाद तैयार करें. 
4. कन्याएं और बटुक (छोटे लड़के) घर आ जाएं, तो उनका जल से पैरे धोएं और उनके चरण स्पर्श करें.
5. उसके बाद माथे पर अक्षत, फूल और कुंकुम लगाएं.
6. फिर उन्हें स्वच्छ आसन पर बैठाएं. इसके बाद कन्याओं और लड़कों की कलाइयों पर मौली बांधें.
7. इसके बाद फिर मां भगवती का ध्यान करके इन देवी रूपी कन्याओं को इच्छा अनुसार भोजन कराएं.
8. अंत में उन्हें गिफ्ट्स दें. उनके पैर छुएं और उन्हें उनके भेजने जाएं.

किस उम्र की कन्या की पूजा से क्या मिलता है फल
1. नवरात्र में अष्टमी या नवमी को 2 से 10 साल की नौ कन्याओं की पूजा होती है. शास्त्रों में अलग-अलग उम्र की कन्या पूजन को लेकर विशेष महत्व बताया गया है.
2. दो वर्ष की कन्या को कुमारी कहा जाता है. मान्यता है कि इनके पूजन से दुख और दरिद्रता मां दूर करती हैं.
3. तीन वर्ष की कन्या त्रिमूर्ति मानी जाती हैं. त्रिमूर्ति कन्या के पूजन से घर में धन-धान्य आता है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है. 
4. चार साल की कन्या को कल्याणी कहा जाता है. नवरात्रि में इनका पूजन करने और भोजन कराने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
5. पांच वर्ष की कन्या को रोहिणी कहा जाता है. रोहिणी को पूजने से व्यक्ति रोगमुक्त हो जाता है.
6. छह वर्ष की कन्या को कालिका का रूप माना जाता है. इनका पूजन करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है.
7. सात वर्ष की कन्या को चंडिका का रूप माना जाता है. इनकी पूजा करने से घर में धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
8. आठ वर्ष की कन्या को शांभवी कहा जाता है. नवरात्रि इन्हें भोजन कराने से लोकप्रियता की प्राप्ति होती है.
9. नौ वर्ष की कन्या को मां दुर्गा का रूप माना जाता है. इस उम्र की कन्या का पूजन करने से शत्रुओं का नाश होता है और असाध्य कार्यपूर्ण होते हैं.
10. दस वर्ष की कन्या सुभद्रा कहलाती हैं. सुभद्रा अपने भक्तों के सारे मनोरथ पूर्ण करती हैं.