scorecardresearch

Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां, भूलकर भी ना करें ये काम

भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा. ग्रहण की शुरुआत दोपहर में ही हो जाएगी लेकिन भारत में इसे चंद्रोदय के साथ ही देखा जा सकेगा.

चंद्र ग्रहण चंद्र ग्रहण
हाइलाइट्स
  • यह ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लग रहा है.

  • भारत में इसका दर्शन चंद्रोदय के साथ ही हो सकेगा.

साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को है. भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा. ग्रहण की शुरुआत दोपहर में ही हो जाएगी लेकिन भारत में इसे चंद्रोदय के साथ ही देखा जा सकेगा. चंद्रग्रहण शाम 07.26 पर समाप्त हो जाएगा. यह ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लग रहा है. देश के पूर्वी भाग के आसपास के शहरों में पूर्ण चंद्र ग्रहण और शेष भारत में आंशिक चंद्र ग्रहण दिखेगा.

ग्रहण काल के दौरान क्या सावधानियां रखें
- दर्शन के हिसाब से सायं 05.31 से सायं 06.18 ही वास्तविक ग्रहण काल है.
- इस काल में प्रयास करें कि आप कोई आहार ग्रहण न करें.
- इस समय में जिस भी ईश्वर के स्वरुप की उपासना करते हों उसकी उपासना करें.
- अन्यथा इस समय में भगवान के नाम का भजन कीर्तन करें. 
- ग्रहण काल के समाप्त हो जाने के बाद सम्भव हो तो स्नान कर लें.
- या हाथ पैर धोकर कुछ न कुछ चन्द्रमा की वस्तुओं का दान करें. 
- चावल, चीनी, दूध, नारियल और चांदी का दान शुभ होगा.
- गर्भवती महिलाओं को इस काल में श्री कृष्ण की उपासना करनी चाहिए. 
- ग्रहण के नियम बीमार, वृद्ध और बच्चों पर लागू नहीं होते.

ग्रहण के दौरान करें ये विशेष उपाय 
- स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और भगवान शिव के समक्ष बैठें.
- एक घी का दीपक जलाएं और शिव जी को सफ़ेद फूल अर्पित करें.
- इसके बाद या तो शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.
- या "ॐ चन्द्रशेखराय नमः" का जाप करें.
- पूजा के उपरान्त शिव जी से कृपा की प्रार्थना करें.

जानिए आपके शहर में ग्रहण का समय

दिल्ली -5.32 PM से 06.18 PM
मुंबई - 6.05 PM से 06.18 PM
पटना-5.05 PM से  06.18 PM
जयपुर- 5.41 PM से 06.18 PM
लखनऊ - 6.00 PM से 06.18 PM
भोपाल - 5.40 PM से 06.18 PM
चंडीगढ़ - 5.20 PM से 06.18 PM
कोलकाता- 04.56 PM से 06.18 PM
गुवाहाटी-04.37 PM से 06.18 PM
चेन्नई-05.42 PM से शाम 06.18