scorecardresearch

Char Dham Yatra 2022: कल से शुरू हो रही है चार धाम यात्रा, जानिए यात्रा से जुड़ी हर एक जानकारी 

उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए पहले 45 दिनों के लिए लोगों की लिमिट सेट की है. इसके मुताबिक हर दिन कुल 15000 यात्री ही बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे, वहीं 12000 यात्री केदारनाथ के, 7000 गंगोत्री को और 4000 यात्री यमुनोत्री के दर्शन कर सकेंगे.

चार धाम यात्रा चार धाम यात्रा
हाइलाइट्स
  • अपने वाहन से ट्रैवल कर रहे हैं तो लें ग्रीन कार्ड

  • ऑफलाइन मोड में भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

मंगलवार से चार धाम की यात्रा शुरू हो रही है. इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.  3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने वाले हैं. इसके बाद, 6 मई को बद्रीनाथ के और फिर 8 मई को केदारनाथ को कपाट खुलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार करीब 60 लाख से ज्यादा यात्री चार धाम के दर्शन के लिए आ सकते हैं. हालांकि, सरकार ने इसके लिए एक लिमिट भी सेट कर दी है. 

उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए पहले 45 दिनों के लिए ये लिमिट सेट की है. इसके मुताबिक, हर दिन कुल 15000 यात्री ही बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे, वहीं 12000 यात्री केदारनाथ के, 7000 गंगोत्री को और 4000 यात्री यमुनोत्री के दर्शन कर सकेंगे. इस लिमिट को लेकर ये नोटिफिकेशन 30 अप्रैल को जारी किया गया है. ये फैसला कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है. 

रजिस्ट्रेशन कहां कर सकेंगे?

उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों को ये भी कहा है कि उन्हें चार धाम यात्रा के लिए टूरिज्म विभाग के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. हालांकि, इस साल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य नहीं होगा. बता दें, रविवार को, चीफ सेक्रेटरी एस एस संधु ने इसे लेकर एक मीटिंग की थी. जिसमें ये फैसला लिया गया था कि लोगोे को यात्रा करने के लिए किसा भी तरह के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  

आपको बता दें, यात्री registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

ऑफलाइन मोड में भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

आपको बताते चलें कि अगर आप किसी भी कारण से ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन मोड में भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार, चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 24 सेंटर बनाए गए हैं. 

अपने वाहन से ट्रैवल कर रहे हैं तो लें ग्रीन कार्ड

अगर आप अपने वाहन से ट्रैवल कर रहे हैं तो इसके लिए यात्रियों को अलग से ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड भी बनवाने की जरूरत होगी. ग्रीन कार्ड में यात्रियों को अपने वाहन का फिटनेस चेक करवाना होगा. ये काम आप हरिद्वार के आरटीओ और ऋषिकेश के एआरटीओ ऑफिस में जाकर करवा सकते हैं. 

यात्री कर सकते हैं टूर पैकेज बुक

यात्री आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर टूर पैकेज भी बुक कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम Char Dham Yatra Ex Nagpur रखा है. टूर पैकेज के मुताबिक, जो लोग इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो 14 मई से जा सकते हैं. ये टूर पूरे 11 दिन और 12 रातों का होगा. इसमें हरिद्वार, बारकोट, जानकीचट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, केदारनाथ, बद्रीनाथ और हरिद्वार जगहें कवर की जाएंगी. 

इस यात्रा के दौरान सभी चीज़ों का ख्याल रखा जाएगा. इसमें रेलवे स्टेशन से या होटल से यात्रियों को धार्मिक स्थल तक पहुंचाने के लिए बस और गाड़ी की सुविधाएं भी दी जाएंगी. इसके अलावा डीलक्स होटल में रहने की सुविधा होगी. यहां तक की हर दिन नाश्ता और डिनर की सुविधा भी इसमें दी जाएंगी.