scorecardresearch

Chardham Yatra 2025: विधिवत पूजा के बाद भेजा गया गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद, हरिद्वार से निकला ट्रक

गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर सबसे पहला भोग मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से अर्पित किया जाता है. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसे बड़े श्रद्धा भाव से निभाया जाता है. मान्यता है कि इससे यात्रा मंगलमय होती है और सभी यात्रियों को मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

गंगोत्री धाम यात्रा गंगोत्री धाम यात्रा
हाइलाइट्स
  • गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद

  • हरिद्वार से निकला ट्रक

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. इस पावन यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगी. इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे. चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पहले, गंगोत्री धाम के रावल (मुख्य पुजारी) शिव प्रकाश महाराज हरिद्वार स्थित मां मनसा देवी मंदिर के चरण पादुका स्थल पहुंचे. यहां एक महत्वपूर्ण परंपरा के निर्वहन के तहत गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद सामग्री का एक ट्रक विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया गया.

भोग प्रसाद सामग्री मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भेजी गई है. ट्रक को रवाना करने के अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज, एसडीएम अजयवीर सिंह, अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे. इस आयोजन में मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजन के साथ गंगोत्री धाम के लिए राशन सामग्री को विदा किया गया.

मां मनसा देवी से गंगोत्री तक प्रथम भोग की परंपरा
गौरतलब है कि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर सबसे पहला भोग मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से अर्पित किया जाता है. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसे बड़े श्रद्धा भाव से निभाया जाता है. मान्यता है कि इससे यात्रा मंगलमय होती है और सभी यात्रियों को मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

सम्बंधित ख़बरें

श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने क्या कहा?
भोग प्रसाद ट्रक रवाना करने के अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा, "हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवती गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद का ट्रक भेजा गया है. मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से भेजा गया यह प्रथम भोग है. इस पावन कार्य के लिए हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया. हम मां गंगा से प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी पर बना रहे. चारधाम यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो और सभी श्रद्धालुओं का जीवन सुखमय रहे."

एसडीएम अजयवीर सिंह ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा, "हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चारधाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही है. मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज की ओर से गंगोत्री धाम के लिए भोग और भंडारे की सामग्री भेजी गई है. मैं आशा करता हूं कि इसी प्रकार से गुरुजी का आशीर्वाद और सहयोग हमें भविष्य में भी मिलता रहेगा. यात्रा के सफल आयोजन की कामना करता हूं."

गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज का संदेश
गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज ने भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संदेश दिया. उन्होंने कहा, "जैसा कि परंपरा रही है, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से गंगोत्री धाम में प्रथम भोग अर्पित किया जाता है. इस वर्ष भी उसी परंपरा के निर्वहन के तहत आज ट्रक रवाना किया गया है. मां भगवती के चरण पादुका स्थल से विधिवत पूजा-अर्चना कर भोग सामग्री भेजी गई है. मैं मां गंगा से प्रार्थना करता हूं कि इस वर्ष भी सभी श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय हो और वे सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचें."

रावल शिव प्रकाश महाराज ने जानकारी दी कि "29 अप्रैल को दोपहर 11:57 बजे गंगोत्री धाम की उत्सव डोली मुखीमठ से प्रस्थान करेगी. 30 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले जाएंगे. इस वर्ष भी हिमालय के यक्ष देवता और समस्त देवत्व श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हैं."

सरकार से विशेष अपील
रावल शिव प्रकाश महाराज ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि "मठ-मंदिरों के 500 मीटर के दायरे में मांसाहार और शराब जैसी अपवित्र वस्तुओं का निषेध सुनिश्चित किया जाए. यह क्षेत्र धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके पवित्र वातावरण को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है."

(मुदित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट)