आस्था के अनूठे पर्व छठ में सूर्य की पहली किरण और सायंकाल में अंतिम किरण को अर्घ्य देकर सूर्य को नमन किया जाता है. छठ पर्व सूर्य देवता को समर्पित है. परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति में सुधार की कामना से महिलाएं ये व्रत करती हैं. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. इससे पहले ही लोगों के घरों में छठ गीत की गूंज सुनाई देने लगी है. अब छठ महापर्व हो और शारदा सिन्हा का गाना ना हो ये कैसे हो सकता है. छठ के मौके पर चलिए आपको सुनाते हैं शारदा सिन्हा के ये 5 बेहतरीन गाने...
Pahile Pahil Chhathi Maiya
शारदा सिन्हा की आवाज में ये गीत आज भी खूब सुना जाता है. 2016 में रिलीज हुए इस गाने को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में विदेशी बहू को छठ करते हुए दिखाया गया है.
HO DEENANATH
सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ, हे घूमइछा संसार, हे घूमइछा संसार... यह गीत भी छठ के मौके पर खूब सुना जाता है. टी सीरीज ने इस गाने का निर्माण किया है, जबकि शारदा सिन्हा ने ही इस गाने को लिखा और गाया है. इस गाने में सूरज देव की महिमा को बताया गया है.
Kelwa Ke Paat Par
केलवा के पात पर... छठ पर शारदा सिन्हा का ये गाना भी खूब सुना जाता है. जब भी छठ के गीतों की बात होती है तो सबसे पहले शारदा सिन्हा की आवाज याद आती है. सूर्य देवता का यह बेहद ही कठिन व्रत पूरी आस्था के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है.
Chhath Ke Baratiya
शारदा सिन्हा द्वारा गाया छठ बरतिया इसी साल रिलीज हुआ है. इस छठ गीत को बेहतरीन अंदाज में फिल्माया गया है. छठ के इस गीत में बेहतरीन आवाज देने वाली शारदा सिन्हा ने खुद ही गाने को कंपोज भी किया है. गाने के बोल हृदय नारायण झा ने लिखे हैं. गाने को विशाल सिंह पर फिल्माया गया है.
Nadiya Ke Teere Teere
नदिया के तीरे तीरे...कार्तिक मास शुरू होते ही हर गली-मुहल्ले में शारदा सिन्हा द्वारा गाए ये छठ के गीत बजने लगते हैं. छठ के इस गीत में बेहतरीन आवाज देने वाली शारदा सिन्हा ने खुद ही गाने को कंपोज भी किया है.