scorecardresearch

Christmas Day 2024: कहीं Santa Claus को भेजी जाती हैं चिट्ठियां तो कहीं जूते में भरकर रखे जाते हैं गाजर... जानिए भारत सहित किस देश में कैसे मनाते हैं क्रिसमस

Christmas Celebrations: क्रिसमस खुशियों का त्योहार है. इसे हर साल लोग 25 दिसंबर को मनाते हैं. इस दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लोग चर्च में जाकर कैंडल जलाते हैं और प्रार्थना करते हैं. आइए जानते हैं किस देश में किस तरह से क्रिसमस मनाया जाता है. 

Christmas Day 2024 (Photo: PTI) Christmas Day 2024 (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है क्रिसमस

  • प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन किया जाता है सेलिब्रेट 

क्रिसमस (Christmas) का पर्व पूरी दुनियां में 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे तो यह ईसाई धर्म का मुख्य त्योहार है, लेकिन इसे हर समुदाय के लोग मनाते हैं. इस दिन प्रभु यीशु मसीह (Jesus Christ) का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाता है.

इस दिन लोग क्रिसमस ट्री सजाते हैं, चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं और पार्टी करते हैं. क्रिसमस खुशियों का त्योहार है और इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को तोहफा देकर खुश करते हैं. पूरी दुनियाभर में इसे अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है. कहीं सांता को चिट्ठियां भेजी जाती हैं तो कहीं जूते में गाजर भरकर रखे जाते हैं. आइए जानते हैं किस देश में किस तरह से क्रिसमस मनाया जाता है. 

1. भारत
हमारे देश में भारत में क्रिसमस का त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन घरों से लेकर ऑफिस तक में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन चर्च को शानदार तरीके से सजाया जाता है. लोग चर्च में कैंडल्स जलाते हैं और प्रार्थना करते हैं. इस दिन लोग सांता क्लॉज, कैरोलिंग और क्रिसमस ट्री के साथ इस त्योहार का आनंद उठाते हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

2. जापान
इस देश में आधिकांश लोग क्रिसमस के दौरान अपने परिवारों के साथ खाने का लुत्फ उठाते हैं. यहां के लोग केएफसी (KFC) से खाना ऑर्डर करते हैं. जापान में 1970 के दशक में KFC ने क्रिसमस के लिए एक विशेष प्रचार अभियान चलाया था. उस समय जापान में क्रिसमस के दौरान यह परंपरा बन गई. 24 दिसंबर को केएफसी का ऑर्डर करना यहां की परंपरा का अहम हिस्सा बन चुका है. क्रिसमस के दिन जापान के लोग घर पर बैठकर इंटरनेट पर अपने लिए पार्टनर सर्च करते हैं. यदि उनको पार्टनर मिल जाता है तो वे उनके साथ क्रिसमस मनाते हैं. यदि नहीं मिलता है तो वह कहीं नहीं जाते, घर पर रहते हैं.

3. ऑस्ट्रिया
इस देश में क्रिसमस के मौके पर सालों से एक दानव द्वारा बच्चों को डराने की प्रथा चली आ रही है. इस दौरान बच्चों को दानव पीटता भी है. आपको मालूम हो कि दानव के वेष में एक आदमी ही होता है, जो शरारती बच्चों को डराता है. माना जाता है कि ऐसा करने से शरारती बच्चों में सुधार होता है.

4. नॉर्वे 
क्रिसमस के मौके पर नॉर्वे में लोग अपने घरों में से झाड़ू और पोंछे को छिपा देते हैं. ऐसा माना जाता है कि क्रिसमस के समय झाड़ू नहीं छिपाने से बुरी आत्माएं उन्हें चुराकर ले जाती हैं इसलिए लोग इसे छिपाकर रखते हैं ताकि घर में किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी न आए. ऐसा मानना है कि क्रिसमस वाले दिन बुरी आत्माएं धरती पर लौट आती हैं और यदि झाडू को छुपा दिया जाए तो वे नहीं आतीं हैं.

5. स्पेन
क्रिसमस पर स्पेन में रेड अंडरवियर पहनने की प्रथा है. इस देश में क्रिसमस का उत्सव 8 दिसंबर से शुरू हो जाता है. क्रिसमस के मौके पर लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने उनके घर जाते हैं.

6. यूक्रेन
क्रिसमस पर यूक्रेन में क्रिसमस ट्री को मकड़ी के जाल से सजाया जाता है. मान्यता है कि यहां गुडलक के लिए ऐसा किया जाता है. इस देश में क्रिसमस पर 12 तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. ये पकवान जब बनाए जाते हैं तो बच्चों को किचन के अंदर आने नहीं दिया जाता है. रात होने पर ही इस खाने को खाया जाता है. ये 12 प्रकार के व्यंजन यीशु के 12 अनुयायियों को दर्शाते हैं. इस देश में क्रिसमस को लेकर एक दूसरी कहानी एक गरीब महिला की है. यह महिला अपने पेड़ को सजाने के लिए डेकोरेशन आइटम नहीं खरीद सकती थी. अगली सुबह वह उठी और उसका पेड़ मकड़ी के जालों से ढका हुआ था जो सूरज की रोशनी में बिल्कुल चमकदार और सुंदर लग रहा था. यहां के लोग क्रिसमस ट्री में मकड़ी या मकड़ी का जाला होता है तो इसे सौभाग्य मानते हैं.

7. मेक्सिको
इस देश में क्रिसमस के मौके पर जड़ वाली सब्जियों जैसे गाजर, मूली और चुकंदर से अलग-अलग तरह के स्टैच्यू बनाने की प्रथा है. मेक्सिको में क्रिसमस 25 दिसंबर के नौ दिन पहले ही शुरू हो जाता है. इस देश में क्रिसमस के दिन लोग चर्च में ही डिनर करते हैं. इसके बाद क्रिसमस के गिफ्ट्स का लेन-देन 5 जनवरी को किया जाता है.

8. फ्रांस
इस देश में क्रिसमस के मौके पर चिमनी पर जूते लटकाने की प्रथा है. 

9. हॉलैंड 
क्रिसमस के दौरान हर जगह सांता से जुड़ी अलग-अलग प्रथाएं देखी जाती हैं. हॉलैंड में बच्चे सांता के रेनडियर के लिए जूतों में गाजर भरकर रखते हैं.  

10. जर्मनी
क्रिसमस के मौके पर सांता तोहफे देने आते हैं. ऐसा दुनिया भर के बच्चे मानते हैं. जर्मनी में 25 दिसंबर की रात को बच्चे घर के बाहर अपने जूते रखते हैं. ऐसा माना जाता है यदि उनका बर्ताव साल भर अच्छा रहता है तो उनके जूतों में कैडी होती है.

11. पुर्तगाल 
इस देश में क्रिसमस का पर्व बेहद अलग अंदाज में मनाया जाता है. पुर्तगाल के लोगों का मानना है कि उनके पूर्वज मरने के बाद क्रिसमस मनाने धरती पर आते हैं. इस दिन खाने की टेबल पर लोग अपने पूर्वजों के लिए भी प्लेट लगाते हैं.

12. फिनलैंड 
इसे देश में लोग क्रिसमस की सुबह चावल और दूध से बने दलिया को खाते हैं. इसे दालचीनी, दूध या मक्खन के साथ खाया जाता है. इस पुडिंग के अंदर बादाम भी छुपाया जाता है और जो पहले बादाम को ढूंढ़ लेता है वो जीत जाता है.

13. कनाडा 
इस देश में क्रिसमस का त्योहार काफी खास अंदाज में मनाया जाता है. माना जाता है कि सांता क्लॉज का घर कनाडा में है और यहां पोस्ट के जरिए सांता को चिट्ठियां भेजी जाती हैं.

14. मिलता है गिफ्ट
क्रिसमस के मौके पर कुछ देशों में क्रिसमस ट्री के बीच में अचार के आकार को कहीं छिपाया जाता है और जो व्यक्ति इसे खोजता है, उसे गिफ्ट दिया जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने वाले को ढेर सारा सौभाग्य भी मिलता है.