scorecardresearch

Ram Temple Security Plan: राष्ट्रपति भवन और संसद भवन की तर्ज पर होगी राम मंदिर की सुरक्षा, क्या है CISF का प्लान

Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए खास प्लान तैयार किया गया है. CISF ने इस प्लान में 8 बिंदुओं पर फोकस किया है. इसमें मंदिर के लिए खास सुरक्षा ग्रिल लगाने का सुझाव दिया गया है.

Ayodhya Ram Temple Ayodhya Ram Temple

अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूरी तैयारी है. मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के हाथों में होगी. राष्ट्रपति भवन और संसद भवन की तर्ज पर राम मंदिर की सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है.

संसद भवन की तर्ज पर होगी सुरक्षा-
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की सुरक्षा राष्ट्रपति भवन और संसद भवन की तर्ज पर की जाएगी. मंदिर की सुरक्षा प्लान CISF ने तैयार किया है. इस प्लान 8 बिंदुओं पर फोकस किया गया है, जिसमें मॉडर्न सिक्योरिटी इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा, जहां फिजिकल बंदूकधारी कम होंगे, जबकि मॉडर्न सिक्योरिटी इक्विपमेंट्स ज्यादा लगाए जाएंगे. मंदिर की सुरक्षा के लिए पूरी योजना तैयार की गई है.

CISF के प्लान में क्या है?
जानकारी के मुताबिक राम मंदिर की सुरक्षा राष्ट्रपति और सांसद भवन की तरह की जाएगी. CISF ने सुरक्षा का आंकलन किया है, जिसमें भीड़ और थ्रेट परसेप्शन देखते हुए प्लान बनाया गया है. राम मंदिर की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस खुफिया एजेंसी के साथ अलग-अलग एजेंसियों से इनपुट लिया गया है, जिसके बाद सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है. जिसमें खास सुरक्षा ग्रिल भी लगाई जाएगी. मंदिर की सुरक्षा के लिए खास टीम बनाई जाएगी, जो सिर्फ उसी की निगरानी करेगी, जिसमें इन 8 बिंदुओं को शामिल किया गया है.

  • सुरक्षा में कितने बल की जरूरत है.
  • फायर सेफ्टी, डॉक्यूमेंट सेफ्टी.
  • आंतरिक खुफिया जानकारी है.
  • इमरजेंसी सिक्योरिटी सॉल्यूशन.
  • क्राउड कंट्रोल प्रोसीजर.
  • थ्रेट परसेप्शन और रिस्क एनालिसिस.
  • स्टाफ फायर सेफ्टी ट्रेनिंग.
  • रक्षा में अलग अलग बल की जरूरत और तैनाती.

तेजी से चल रहा मंदिर निर्माण-
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. मंदिर में रामलला के 5 साल के बाल्य रूप का विग्रह स्थापित होगा. गर्भगृह में रामलला की 51 इंच की मूर्ति होगी. हाल ही में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया था कि तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: