
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग डुबकी लगा चुके हैं तो वहीं कई लोग अमृत स्नान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. महाकुंभ से कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं IIT वाले बाबा अभय सिंह और वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया. इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों ही खूब छाए हुए हैं. हालांकि अब IIT वाले बाबा और वायरल साध्वी के बीच खास कनेक्शन भी निकलकर आया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
इंस्टाग्राम पर करते हैं फॉलो
हर्षा रिछारिया को महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्वी' बताया जा रहा है, वहीं अभय सिंह IIT बॉम्बे वाले बाबा के रूप में फेमस हो रहे हैं. अब इन दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर एक कनेक्शन निकल कर आया है. दरअसल, अभय सिंह को इंस्टाग्राम पर 83 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हालांकि अभय सिहं खुद 39 लोगों को फॉलो करते हैं, जिनमें से एक हर्षा हैं. बता दें कि हर्षा को इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं लेकिन हर्षा अभय को फॉलो नहीं करती हैं. अब लोग इन दोनों के नाम एक-दूसरे से जोड़ने से चूक नहीं रहे हैं. अभय सिंह की इंस्टाग्राम पर आईडी (abhey_singh) के नाम से है. हर्षा रिछारिया की इंस्टाग्राम पर आईडी (Host_Harsha) के नाम से है. हर्षा और अभय, दोनों ही साफ कर चुके हैं उन्होंने अब तक संन्यास नहीं लिया है.
कौन हैं IIT बाबा
अभय सिंह IIT बॉम्बे से शिक्षा हासिल कर चुके हैं. वह अब मोह-माया छोड़ चुके हैं और साधु-संतों के साथ घूमते हैं. अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले स्थित सासरौली गांव के रहने वाले हैं. अभय मीडिया को बता चुके हैं कि उन्होंने IIT बॉम्बे से बीटेक किया है. उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद वह विजुअल कम्युनिकेशन कर चुके हैं. अभय सिंह बता चुके हैं वे बीटेक करने के दौरान दर्शन शास्त्र के कोर्सेज लेते थे. अभय सिंह के पिता कर्ण सिंह पेशे से वकील हैं. वह चाहते हैं कि उनका बेटा घर लौट आए. उधर, मीडिया से बातचीत में अभय सिंह कहते हैं कि उन्हें घर की अब कोई याद नहीं आती. वह कोरोना काल में तीन साल तक कनाडा में नौकरी कर चुके हैं.
कौन हैं हर्षा रिछारिया
31 साल की हर्षा रिछारिया उत्तराखंड की रहने वाली हैं. वह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी रहीं हैं. वह निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं. हर्षा रिछारिया का कहना है कि उन्होंने दो साल पहले अध्यात्म का रास्ता अपनाया था. हालांकि उन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है. वह सोशल मीडिया पर खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट भी बताती हैं.