अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो गया है. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अभी 5 महीने का वक्त बाकी है. उधर, अयोध्या का एक और सौगात मिलने वाला है. रामनगरी में देश का पहला मंदिर संग्रहालय बनेगा. पीएम मोदी ने इस म्यूजियम को जल्द बनाने को लेकर निर्देश दिए हैं.
अयोध्या में बनेगा मंदिर म्यूजियम-
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात हुई. इस दौरान अधिकारियों ने अयोध्या में विकास योजनाओं को लेकर पीएम मोदी के सामने प्रेजेंटेशन दिया. इस दौरान यूपी सरकार की तरफ से अयोध्या में मंदिर म्यूजियम बनाने की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि देशभर के फेमस मंदिरों के इतिहास को दिखाने के लिए अयोध्या में म्यूजियम बनाने की योजना पर काम शुरू है. एक अधिकारी के मुताबिक इसके लिए सरकार खाका तैयार कर रही है.
मंदिर म्यूजियम में क्या होगा खास-
मंदिर संग्रहालय में देशभर में फेमस मंदिरों के बारे में बताया जाएगा. इसमें मंदिरों के डिजाइन, निर्माण और इतिहास के बारे में बताया जाएगा. इस म्यूजियम की दीर्घाओं में मंदिरों की विशिष्टताओं और वास्तुकला को चित्रों और भित्ति चित्रों के जरिए दिखाया जाएगा. इसमें लाइट एंड साउंड शो भी आयोजित किया जाएगा. इस म्यूजियम को बनाने का मकसद हिंदू धर्म और इसकी विरासत को आम जनता तक पहुंचाना है. इसके साथ ही दर्शन, धार्मिक व्यक्तित्व, धार्मिक केंद्र, हिंदू तीर्थस्थलों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
जनवरी में होगी प्राण प्रतिष्ठा-
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में 16 से 26 जनवरी के बीच भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके लिए देश-दुनिया से भक्त अयोध्या पहुंचेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट दो लाख भक्तों के रहने और भोजन की व्यवस्था में जुटा है. इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की भी तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: