scorecardresearch

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से अबतक पहुंचे 19 करोड़ श्रद्धालु, हर धार्मिक स्थल के भक्तों का टूटा रिकॉर्ड

काशी विश्वानाथ धाम के लोकार्पण से अबतक दर्शन के लिए पहुंचे 19 करोड़ श्रद्धालु. किसी भी अन्य धाम की तुलना में आंकड़ा बहुत अधिक. सामाजिक कल्याण के लिए भी दिया जा रहा योगदान.

काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती जा रही संख्या न केवल रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है, बल्कि वाराणसी के व्यापार को भी आगे बढ़ा रही है. बीते 3 वर्षों में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया है, तब से लेकर अब तक 19 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर लिए हैं. यह संख्या देश के अन्य पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों की तुलना में कहीं ज्यादा है.

बाबा काशीनाथ विश्वनाथ में श्रद्धलुओं ने तोड़ा रिकॉर्ड
वाराणसी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या न केवल साल दर साल अपना रिकॉर्ड तोड़ती चली जा रही है, बल्कि देश के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों का भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. 

कोविड से पहले जहां वर्ष 2019 में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या महज 68 लाख थी तो कोविड के दौरान वर्ष 2020 में केवल 10 लाख ही सिमटकर कर रह गई. वही विश्वनाथ धाम के 13 दिसंबर 2021 को लोकार्पण के बाद से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती चली जा रही है. 

सम्बंधित ख़बरें

क्या बोले काशी विश्वनाथ के कार्यपालक अधिकारी
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 13 दिसंबर 2021 से लेकर इस वर्ष 13 दिसंबर 2024 पूर्ण होने पर 19 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा विश्वनाथ धाम की ओर से चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं में वेदपाठी छात्रों को भोजन उपलब्ध कराना, वस्त्र देना, पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराना, वाराणसी के विभिन्न अस्पतालों में भोजन उपलब्ध भी विश्वनाथ धाम से बनवाकर तीमारदारों और मरीजों को भिजाया जाता है. 

सनातान को मजबूत बनाने की ओर कदम
उन्होंने बताया इसके अलावा भी सामाजिक कल्याण और और सनातन धर्म को पुष्ट करने वाले प्रकल्प कराए जा रहे हैं. जैसे बनारस के लोक कलाकारों और सनातन कलाकारों का भी लगातार संवर्धन किया जा रहा है. कला संस्कृति और धर्म का एक मंच निरंतर जागृत है. जगह-जगह धाम में एलईडी टीवी लगाया गया है. जिसके माध्यम से लाइव दर्शन भी उपलब्ध होता है और सनातन धर्म से संबंधित विशिष्ट संदेशों का प्रसारण भी किया जाता है. भविष्य में योजना है कि इसको और भी ज्यादा स्केल अप किया जाए.