scorecardresearch

Banke Bihari Temple: छोटे कपड़े, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट में मंदिर में नहीं होगी एंट्री, बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील

मंदिरों में मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील इससे पहले वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर और बरसाना के राधा रानी मंदिर में भी की गई थी. इसके लिए मंदिरों में कई जगहों पर बैनर भी लगाए गए थे.

Banke Bihari Temple Banke Bihari Temple
हाइलाइट्स
  • मंदिरों में कई जगह पर बैनर लगाए गए

  • वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में भी ड्रेस कोड

वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में ड्रेस कोड को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की गई है. मंदिर प्रशासन ने 18 दिसंबर को श्रद्धालुओं से मर्यादित कपड़े पहनकर ही दर्शन करने आने की अपील की है. इसके लिए बांके बिहारी मंदिर के रास्तों पर बैनर लगाए गए हैं. जिसमें महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर न आने की अपील की गई है. साफ किया है कि वो अगर छोटे कपड़े पहन कर आते हैं, तो उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यह कदम मंदिर की गरिमा और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.  

मंदिर प्रबंधन ने बैनर पर क्या लिखा है?
बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गेट नंबर-3 की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैनर लगाया गया. इस बैनर में लिखा गया है कि सभी महिला और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आएंगे. छोटे कपड़े, हॉफ पैंट, बरमूड़ा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और कटी-फटी जींस पहन कर आने पर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. श्रद्धालु मंदिर में साड़ी, सूट, पैंट-शर्ट जैसे मर्यादित कपड़े पहनकर ही प्रवेश पा सकते हैं. मंदिर प्रबंधन ने चमड़े की बेल्ट भी न पहनकर आने की अपील की है.

राधा दामोदर और राधा रानी मंदिर में पहले भी की गई थी अपील
मंदिरों में मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील इससे पहले वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर और बरसाना के राधा रानी मंदिर में भी की गई थी. इसके लिए मंदिरों में कई जगहों पर बैनर भी लगाए गए थे. मंदिर प्रबंधन की अपील का श्रद्धालुओं पर कोई भी असर नहीं देखा गया. मंदिर आने वाले श्रद्धालु अपने मनमाने कपड़े ही पहनकर दर्शन करने के लिए अभी भी आते हैं.

मंदिर की मर्यादा बनाए रखना सबसे जरूरी
मंदिर प्रबंधन के मुताबिक इस तरह का बैनर इस लिए लगाया गया है कि मंदिर की जो मर्यादा है वह बनी रहे. इसके साथ ही यहां पर आने वाली भीड़ को भी कंट्रोल किया जा सके. मंदिर के प्रबंधक के मुताबिक श्रद्धालु जब भी मंदिर आते हैं तो वह एक धार्मिक जगह पर आते हैं न कि घूमने. जब आप धार्मिक स्थल आ रहे हैं तो मर्यादित कपड़े पहनें. मंदिर की गरिमा बनाए रखें. इससे पहले भी कई मंदिरों में मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील की जा चुकी है.