scorecardresearch

Dhanteras 2024: धनतेरस पर सोना खरीदने के पीछे क्या है मान्यता? क्‍या आपको खरीदना चाहिए गोल्ड? जानिए शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2024: देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है.  धनतेरस दीपावली के 5 दिवसीय उत्‍सव का पहला दिन होता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है.

Dhanteras Dhanteras
हाइलाइट्स
  • धनतेरस पर कब खरीदें सोना

  • धनतेरस पर लोग सोना क्यों खरीदते हैं

देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. धनतेरस दीपावली के 5 दिवसीय उत्‍सव का पहला दिन होता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इसके अलावा धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है. आज के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. क्या है इसके पीछे की मान्यता और क्यों धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है आइए जानते हैं.

अभी क्या है सोने का रेट
इस दिवाली चमक थोड़ी कम हो सकती है क्योंकि सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. धनतेरस से एक दिन पहले सोमवार (28 अक्टूबर) को सोने की कीमत में हल्की गिरावट आई और यह 80,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि 22 कैरेट की कीमत 73,740 रुपये थी. फेस्टिव सीजन के बाद वेडिंग सीजन आने वाला है, इसलिए भी सोने में तेजी है.

धनतेरस पर गोल्ड क्यों खरीदतें हैं लोग?
एक कहानी के अनुसार, राजा हिम ने अपने पुत्र की कुंडली बनवाई. इसमें भविष्यवाणी की गई थी कि शादी के ठीक चौथे दिन सांप के काटने से उसकी मौत हो जाएगी. ऐसा होने से रोकने के लिए राजा की पत्नी ने कमरे के प्रवेश द्वार पर अपने सभी सोने और चांदी के आभूषणों का एक ढेर बना दिया और उसके चारों ओर कई दीपक जलाए. जब मृत्यु के देवता यम, सांप के भेष में राजकुमार के दरवाजे पर पहुंचे, तो वह लैंप और आभूषणों की चमक से अंधे हो गए. उसी दिन से इसे धनतेरस के रूप में मनाया जाने लगा.

एक और कहानी के अनुसार धनतेरस आयुर्वेद के देवता धन्वंतरि का जन्मदिवस है. ऐसा कहा जाता है कि धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान अमृत का घड़ा लेकर समुद्र से निकले थे.

नकारात्मकता दूर करने के लिए खरीदा जाता है सोना
सोने को मां लक्ष्‍मी का रूप माना जाता है और सोना उनका प्रतीक कहलाता है. इसलिए इस दिन सोना घर में लाना मां लक्ष्‍मी को घर में लाने के समान माना जाता है. यही वजह है कि इस दिन घर में सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, सोना, चांदी या स्टील या पीतल से बने किसी भी प्रकार के बर्तन खरीदने से लोगों को अपशकुन से बचाने में मदद मिलती है और जीवन से नकारात्मकता दूर होती है.

धनतेरस पर देशभर में औसतन 20-30 टन सोने की बिक्री होती है. गोल्डस्मिथ्स फेडरेशन नेशनल के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल देश में लगभग 41 टन सोना और लगभग 400 टन चांदी के आभूषण और सिक्के बेचे गए थे.

क्या हमें इस धनतेरस गोल्ड खरीदना चाहिए या नहीं?
विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों के बावजूद, धनतेरस पर सोना खरीदें. आने वाले समय में सोने की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है. अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहते हैं तो सोना खरीदना अच्छा ऑप्शन होगा. हालांकि अनुमान है कि सोने की आसमान छूती कीमतों के कारण इस दिवाली-धनतेरस पर पिछले साल की तुलना में सोने की मांग में 15-20 प्रतिशत की गिरावट आएगी.

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने के हैं तीन शुभ मुहूर्त
1. 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 बजे से 30 अक्टूबर को 6:32 बजे तक.
2. 29 अक्टूबर को शाम 06:31 बजे से रात 08:13 बजे तक.
3. 29 अक्टूबर को शाम 5:38 बजे से 6:55 तक.