

प्रयागराज महाकुंभ में तमाम अखाड़ों में अलग-अलग संत महंतों का पहुंचाना शुरू हो गया है. कुंभ में आए हर साधु-संत और बाबा का कोई ना कोई संकल्प लिया है. ऐसे ही एक संकल्प के साथ राजस्थान से आए जूना अखाड़े में बाबा रामानुजपुरी ने गौ माता को लेकर एक संकल्प लिया है. उनका कहना है कि जबतक देश में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित नहीं किया जाएगा तब तक वह मौन धारण किए हुए रखेंगे.
मौन धारण रखेंगे बाबा
यही नहीं बाबा का ये भी संकल्प है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. इसी संकल्प के साथ बाबा ने मौन धारण कर लिया है. बाबा का कहना जब तक उनका संकल्प पूरा नहीं होता तब तक यह मौन धारण किए रहेंगे. बाबा मौन रहने के बाद अपनी बातों को डिजिटल तरीके से बताते हैं. वे अपने पास एक छोटा सा डिजिटल राइटिंग पैड रखे हुए हैं. जिस पर लिखकर अपनी बातों को आने वाले लोगों को बताते हैं.
1 साल पहले लिया था प्रण
बाबा रामनुजपूरी ने 1 साल पहले इस बात का प्रण लिया था कि गौ माता को राष्ट्र माता जब तक घोषित नहीं किया जाता, तब तक वह मौन धारण किए रहेंगे. जूना अखाड़े में बाबा रामानुज पुरी के शिष्यों से बातचीत में सभी से आदान-प्रदान डिजिटल तरीके से करते हैं तथा श्रद्धालुओं से भी डिजिटल तरीके से बात करते हैं. यही नहीं अगर शिष्य दूर है तो उनको फोन नहीं करते बल्कि व्हाट्सएप के जरिए अपनी बात लिखकर भेजते हैं.
छोटी उम्र में ही ले ली थी दीक्षा
बाबा रामनुजपूरी राजस्थान के एक मठ के रहने वाले हैं और उन्होंने छोटी उम्र में ही जूना अखाड़े में दीक्षा ले ली थी. वे तब से एक संत का जीवन बिता रहे हैं. वे हमेशा मन में गौ माता को लेकर सेवा भाव रखते हैं. इसलिए गौ माता के सम्मान में बाबा ने अपने संकल्प के साथ मौन धारण कर लिया है.
बाबा के शिष्यों के मुताबिक जब तक इनका संकल्प पूरा नहीं होता तब तक यह मौन रहेंगे. आपको बता दें, बाबा ऐसे ही कुंभ में रहकर तप के साथ मौन धारण जारी रखेंगे.
(आनंद राज की रिपोर्ट)