Diwali Puja 2022: इस बार 1 घंटा 23 मिनट है दीपावली पूजन का मुहूर्त...पूजन करते समय क्या हैं ध्यान में रखने वाली बातें, क्या करें और क्या नहीं?
दिपावली के दिन माता की चौकी सजाने से लेकर पूजन के लिए क्या चाहिए क्या नहीं. इसको लेकर कई तरह के नियम है. हमें पूजा करने से पहले उन्हें जरूर जान लेना चाहिए.
दिवाली, भारत का एक ऐसा त्योहरा जिसका इंतजार सभी जोर-शोर से करते हैं. इस बार रोशनी के त्योहार की तैयारियों में जुटे लोगों में उत्साह दोगुना हो गया है. करीब दो साल बाद सार्वजनिक रूप से लोगों को घूमने और त्योहार मनाने की अनुमति मिली है. कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से ऐसा नहीं हुआ था. धनतेरस से शुरू होने और भाई दूज के साथ समाप्त होने वाले इस 5 दिवसीय उत्सव को उनसे जुड़े अनुष्ठानों के साथ मनाया जाता है.
दीपावली के दिन लोग धन, भाग्य और समृद्धि की देवी, देवी लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए दीपक, दीये जलाते हैं और अपने घरों और दुकानों को फूलों से सजाते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष दिवाली पूजा करने का शुभ समय शाम 6:53 बजे से रात 8:16 बजे तक रहेगा. ऐसा कहा गया है कि दीवाली पूजा प्रदोष काल के दौरान की जानी चाहिए और सोमवार को यह शाम 5:43 बजे शुरू होती है और 8:16 बजे समाप्त होती है.
लक्ष्मी पूजा के दिन क्या करें?
अपने घर और कार्यस्थल को साफ करें. इसके बाद इसे रोशनी, दीये, फूल, रंगोली और मोमबत्तियों से सजाएं.
मुख्य द्वार के दोनों ओर बिना छिलके वाले नारियल से ढके मांगलिक कलश को रखना शुभ माना जाता है.
इसके बाद पूजा स्थल की सफाई करें. जहां आप पूजा करने की योजना बना रहे हैं वहां एक लाल कपड़ा बिछाएं.
इसके बाद कपड़े पर देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती और भगवान गणेश की मूर्तियों को रखें. इसके बाद मां षोडश की मूर्ति स्थापित करें.
प्रदोष काल के दौरान दिवाली पूजा करें.
दिवाली पूजा के दौरान हल्दी, धनिया और कमल के बीज का प्रयोग करें.
लक्ष्मी पूजा पर क्या ना करें
मिट्टी या चांदी से बनी भगवान गणेश, देवी लक्ष्मी और देवी सरस्वती की मूर्तियों के साथ दिवाली पूजा करें. कांच की बनी मूर्तियां न खरीदें.
इस दिन घरों में देवी लक्ष्मी का स्वागत होता है इसलिए हमें घर के प्रवेश द्वार पर जूते-चप्पल रखने से बचना चाहिए.
सुनिश्चित करें कि लोहे से बने बर्तनों का उपयोग न करें.
अपने दरवाजे पर या छत पर बेकार की चीजों को रखने से बचें.
दिवाली के दिन मांसाहारी भोजन या शराब का सेवन न करें.