
रोशनी का पर्व दिवाली हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. क्या आपको पता है भारत के अलावा भी कई देश ऐसे हैं जहां दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. यहां हम आपको उन देशों के बारे में बता रहे हैं.
न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर में दिवाली उत्सव शुरू
अमेरिका में दिवाली मनाई जाती है. न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर में दिवाली उत्सव शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम्स स्क्वायर पर दिवाली मना रहे सभी न्यूयॉर्कवासियों को एक विशेष संदेश भेजा. उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे वसुधैव कुटुंबकम का बेहतरीन उदाहरण बताया. यहां पर दिवाली आयोजन की परंपरा 2013 से चली रही है. टाइम्स स्क्वायर पर इस साल के दिवाली समारोह की थीम 'यूनाइटेड कलर्स ऑफ अमेरिका' वसुधैव कुटुंबकम की भावना की एक और अभिव्यक्ति है.
इंग्लैंड में भी दिवाली उत्सव का आयोजन
लंदन के मेयर ने ट्राफलगर स्क्वायर में वार्षिक दिवाली उत्सव का आयोजन किया. इस निःशुल्क सार्वजनिक कार्यक्रम में भारत के विभिन्न हिस्सों से भारतीय पारंपरिक नृत्य, संगीत, गतिविधियां और भोजन शामिल थे जो त्योहार की भावना को दर्शाते हैं. इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी इस उत्सव में शामिल हुए.
नेपाल
पड़ोसी देश नेपाल में दिवाली बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. आपको बता दें कि यहां पर दिवाली को कुछ और ही कहा जाता है. नेपाल में दिवाली को 'स्वान्ति' कहा जाता है. इस त्योहार को यहां पर पांच दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें पहले दिन कौवे, दूसरे दिन कुत्ते को भोजन कराए जाते हैं. तीसरे दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और चोथे दिन नए साल के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इसके बाद आता है पांचवा दिन, इस दिन भाई टीका होता है, जिसे भारत में भाई दूज भी कहते हैं.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया की आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा भारतीय है. ऐसे में इस द्वीप पर रहने वाले लोग खूब उल्लास के साथ दिवाली मनाते हैं. वहां रहने वाले लोग घर की सजावट करते हैं, मिठाइयां खाते हैं और अन्य अलग-अलग तरीकों से दिवाली मनाते हैं. इतना ही नहीं इंडोनेशिया की करेंसी पर भी गणेश भगवान की प्रतिमा बनी हुई है. यहां भी दिवाली के दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है, इसलिए लोगों को बधाई देने और लोगों से मिलने और रोशनी के त्योहार का पूरा आनंद लेने का समय मिलता है.
श्रीलंका
श्रीलंका में भी दिवाली को बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. यहां इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है. लोग बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए छोटे-छोटे दीपक जलाते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि दीपक एक उज्ज्वल भविष्य की आशा का प्रतीक है. तमिल समुदाय के लोग दिवाली के दिन तेल स्नान करके नए कपड़े पहनते हैं और पोसई यानी पूजा करते हैं. बड़ों का आशीर्वाद लेने के बाद शाम में पटाखे जलाते हैं.
मलेशिया
मलेशिया में दिवाली को हरि दिवाली के रूप में जाना जाता है. अनुष्ठान भी भारत में किए जाने वाले अनुष्ठानों से थोड़े अलग होते हैं. इस दिन, लोग सुबह तेल स्नान से शुरू करते हैं, और फिर मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. मलेशिया में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध है, इसलिए यहां के लोग मिठाई, उपहार और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करके इस त्योहार को मनाते हैं.
थाईलैंड
थाईलैंड में दिवाली को लाम क्रिया के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार लगभग दिवाली के समान ही है. केले के पत्तों से दीपक बनाकर रात के समय इसे जलाकर शहर को जगमगाया जाता है. जलते हुए दीपक को नदी के पानी में बहा देते हैं.
फिजी
फिजी में भारतीयों की विशाल आबादी के कारण दिवाली बहुत उत्साह के साथ मनाई जाती है. यहां भी दिवाली के दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है. लोग पार्टियों का आयोजन करके और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं.
फ्लोरिडा
फ्लोरिडा में दिवाली भारत की दिवाली जैसी ही होती है लेकिन इसका धार्मिक संबंध नहीं होता. हर साल 31 अक्टूबर और एक नवंबर के बीच सैमहेन फेस्टिवल मनाया जाता है. हैलोइन की तरह आयोजित इस फेस्टिवल में बोन फायर होता है. मनोरंजक थीम पर पार्टी, आतिशबाजी देखने को मिलती है.
मॉरीशस
मॉरीशस में 50 प्रतिशत आबादी हिंदू समुदाय की है, इसलिए दिवाली बहुत उत्साह के साथ मनाई जाती है. लोग अपने घरों के सामने मिट्टी के तेल के दीपक जलाते हैं.
सिंगापुर
यदि आप दिवाली के समय सिंगापुर में हैं, तो आप देखेंगे कि भारत की तरह इस समय के दौरान यह देश कैसे रोशन होता है. इसमें कोई शक नहीं कि यह देश भी इस त्योहार को बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाता है. सिंगापुर में दिवाली के मौके पर सरकारी छुट्टी रहती है. कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है.
कनाडा
दिवाली की कनाडा में छुट्टी नहीं होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहां पर आपको इसका अनुभव नहीं होगा. यहां पर यह पर्व कई जगहों पर मनाया जाता है. लोग इस रोशनी के त्योहार में भाग लेने के लिए उत्सुकता से आगे आते हैं.