scorecardresearch

Kharmas 2022: खरमास के बाद इस शुभ मुहूर्त से शुरू होंगी शादियां, जानें सभी तिथियां

हिन्दू धर्म में खरमास को एक विशेष महीने के रूप में जाना जाता है और इस दौरान शुभ कामों को करने की मनाही होती है. अगर कोई इन कार्यों को करता है तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.आइए जानते हैं खरमास के बाद शादी-विवाह के लिए कब-कब है शुभ मुहूर्त.

शादी के लिए शुभ मुहूर्त शादी के लिए शुभ मुहूर्त
हाइलाइट्स
  • खरमास में शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों की होती है मनाही 

  • 16 दिसंबर 2022 से खरमास शुरू हो गया है

16 दिसंबर 2022 से खरमास का आरंभ हो चुका है. हिन्दू धर्म में खरमास को अशुभ माना जाता है और इसी कारण से इस पूरे माह में विवाह समेत सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है.14 जनवरी 2023 को खरमास का समापन होगा और उसके बाद से ही विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, गृह निर्माण आदि जैसे सभी शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. आइए जानते हैं खरमास के बाद कब-कब है शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त.

खरमास के बाद विवाह शुभ मुहूर्त 2023
ज्योतिष गणना के अनुसार, खरमास के बाद 17 जनवरी से लेकर 14 मार्च तक कुल 28 शुभ तिथियां पड़ने वाली हैं जिन्हें विवाह के लिए उत्तम माना गया है. 14 जनवरी 2023 को खरमास के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. तब सूर्य की स्थिति शुभ मानी जाएगी.

जनवरी 
जनवरी 2023 में 17 जनवारी, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी की तिथियों पर विवाह मुहूर्त का शुभ योग बन रहा है.

फरवरी
फरवरी 2023 में 1 फरवरी, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 15, 22, 23, 27 और 28 फरवरी में विवाह शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं.

मार्च
मार्च 2023 के महीने में 1 मार्च, 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 14 मार्च को विवाह करना शुभ रहेगा. 15 मार्च 2023 से सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसके कारण पुनः खरमास लग जाएगा.  

अप्रैल
अप्रैल 2023 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कोई नहीं है.

मई
मई में विवाह के लिए शुभ तिथि है 6 मई, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, और 30 मई.

जून
जून 2023 में शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है 1 जून, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, और 27 जून यानी इस महीने के कुल 11 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

चार माह नहीं है कोई शुभ दिन
जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में शादी-विवाह व अन्य कार्यों के लिए कोई शुभ दिन नहीं है. नवंबर और दिसंबर में शुभ तिथि है.

नवंबर
नवंबर 2023 में 23 नवंबर, 24, 27, 28, 29 नवंबर यानी कुल पांच शुभ दिन है.

दिसंबर
दिसंबर 2023 में 5 दिसंबर, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.