
देश का सबसे बड़ा मेला राजस्थान के सीकर के खाटू श्याम में शुरू हो चुका है. शुक्रवार शाम 5 बजे बाबा श्याम के मंदिर के पट खुले और उसके साथ ही मेले की शुरुआत हुई. 11 मार्च तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करेंगे. पूरे खाटू श्याम क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. मेले के दौरान 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कारपेट बिछाया गया है. विदेशी फूलों से बाबा श्याम के मंदिर को सजाया गया है व बाबा श्याम का श्रृंगार किया गया है.
रोज लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन
बाबा श्याम के मेले में राजस्थान के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित देश भर से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं. प्रतिदिन 8 से 10 लाख लोग बाबा श्याम के दर्शन करेंगे. 24 घंटे मेले के दौरान दर्शन की व्यवस्था रहेगी. मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन बनाया गया है.
10 हजार सुरक्षा कर्मी और कई जगह से होगी मॉनिटरिंग
रींगस के डिप्टी एसपी संजय गोथरा ने बताया कि मिले के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं. चार अलग-अलग जगह से मेले की मॉनिटरिंग हो रही है. 10 हजार से ज्यादा वाहनों के खड़े करने के लिए अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है. पुलिस के लिहाज से पूरे मेला क्षेत्र को 22 सेक्टर में बांटा गया है. इस दौरान 5000 पुलिसकर्मी, 3000 निजी सुरक्षा गार्ड व 2000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी भीड़ के अंदर मौजूद हैं. साथ ही पुलिस घुड़सवार पेट्रोल टीम सहित सुरक्षा के अलग-अलग इंतजाम किए गए हैं.
28 फरवरी से 11 जनवरी तक रहेगा मेला
मंदिर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी को शाम पांच बजे खाटू श्याम जी के लक्की मेले की शुरुआत हुई. यह मेला 11 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान 24 घंटे बाबा के दर्शन की व्यवस्था रहेगी.
मेले पर रहेगी 358 सीसीटीवी कैमरों की नजर
डीपीएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में 358 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनसे 24 घंटे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए तीन अलग-अलग जगह कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. मंदिर कमेटी जिला प्रशासन पुलिस की तरफ से नजर रखी जा रही है. साथ ही खाटू श्याम थाने में डेडीकेटेड पुलिसकर्मी हमेशा तैनात रहेंगे.
वीआईपी दर्शनों पर रोक, दिव्यांगों के लिए अलग व्यवस्था
मेले के दौरान विपआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. लेकिन मेले में आने वाले दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. मंदिर से करीब ढाई सौ मीटर दूरी पर लाला मंगेलाल धर्मशाला के पास ही एक अलग लाइन बनाई गई है. इसमें व्हीलचेयर विद दिव्यांगों को प्रवेश दिया जाएगा.
-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट