

रमजान का पवित्र महीने आखिरी पड़ाव पर है. एक महीने से रोजा रख रहे लाखों मुसलमान ईद-उल-फितर मनाने के इंतजार में है. ईद-उल-फितर मुसलमानों का एक पवित्र त्योहार है. मुसलमान इसे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं.
ईद-उल-फितर इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन नए चांद देखने के बाद मनाया जाता है. ईद-उल-फितर को रमजान के अंत का प्रतीक माना जाता है. रोजा रखने वाले मुसलमान अब बस चांद निकलने का इंतजार कर रहे हैं.
भारत में किस दिन ईद मनाई जाएगी? इसको लेकर काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है. सऊदी अरब में एक दिन पहले ईद मनाई जाती है. उसके अगले दिन भारत में ईद का जश्न मनाया जा सकता है. इस बार ईद 31 मार्च या 1 अप्रैल को है? आइए इस बारे में जानते हैं.
रमजान का महीना
ईद-उल-फ़ितर को रोजा तोड़ने का त्योहार भी कहा जाता है. सऊदी अरब में 1 मार्च को रमजान को हुई थी. वहीं इस बार भारत में रमजान की शुरूआत 2 मार्च को हुई थी. इस पवित्र महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं. ईद-उल-फितर के साथ लाखों मुसलमान रोजा तोड़ेंगे.
कैसे तय होगी ईद की डेट?
ईद-उल-फितर की तारीख चांद दिखने पर तय होती है. इस्लामी कैलेंडर चांद के हिसाब से चलता है. चन्द्र महीने में 29 या 30 दिन होते हैं. यही वजह है कि हर साल ईद की तारीख बदलती रहती है.
ईद-उल-फितर इस्लामी महीने शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. जिस तारीख को शाम में चांद दिखाई देगा. उसके अगले दिन ईद मनाई जाएगी. भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में इसी हिसाब से ईद मनाई जाएगी. सऊदी अरब में भी इसी नियम के हिसाब से ईद मनाई जाएगी.
सऊदी में ईद
इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, सऊदी अरब में 30 मार्च को ईद मनाई जा सकता है. सऊदी अरब के अलावा, यूएई, कतर और कुवैत में भी इस दिन ईद मनाई जाएगी. अगर 29 मार्च को चांद दिखाई दिया तो ईद 30 मार्च को मनाई जाएगी. अगर 30 मार्च को चांद दिखाई देगा तो ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी.
भारत में ईद कब?
आम तौर पर सऊदी अरब में जिस दिन ईद होती है. उसके अगले दिन इंडिया में ईद मनाई जाती है. हालांकि, ये चांद के दिखने पर ही निर्भर करता है. इस बार 31 मार्च और 1 अप्रैल में से किसी दिन ईद हो सकती है. अगर चांद 30 मार्च को दिखाई दिया तो ईद-उल-फितर का जश्न 31 मार्च को मनाया जाएगा. वहीं अगर चांद 31 मार्च को दिखाई दिया तो इस बार ईद 1 अप्रैल को होगी.
भारत में जिस दिन ईद मनाई जाएगी, उसी दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी ईद मनाई जाएगी. पूरे भारत में एक ही दिन ईद मनाई जाती है लेकिन केरल में एक दिन पहले ईद का जश्न मनाया जाता है. केरल भारत में इकलौती ऐसी जगह है जो सऊदी अरब के हिसाब से ईद-उल-फितर मनाता है.