scorecardresearch

अक्षय तृतीया पर घर लाइए यह 5 चीजें, धन संपत्ति से भर जाएगा घर, खत्म होगी तंगी

लक्ष्मी माता को धन की देवी माना जाता है. मान्यता है कि वह, जिस व्यक्ति से प्रसन्न होती हैं, उनके पास धन की कमी नहीं होती. तो चलिए जानतें वो चीजें, जिनसे आप मां को प्रसन्न कर सकते हैं.

लक्ष्मी माता लक्ष्मी माता
हाइलाइट्स
  • अक्षय तृतीया के दिन शुभ काम करने से होगी बरकत

  • इस दिन घर पर दक्षिणावर्ती शंख लाना होता है शुभ

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथी को कहते हैं, यह इसी दिन मनाई जाती है. मान्यता है कि आप इस दिन कुछ भी शुभ काम करते हैं तो आपके घर में बरकत होती है. साथ ही इस दिन कुछ चीजें भी आप घर में ला सकते हैं जिससे आपके घर में सुख-शांति भी बनी रहती है. आज हम आपको बताएंगे कि आपको इस दिन अपने घर में वो कौन सी पांच चीजें लानी चाहिए, जिससे आपको अक्षय फल प्राप्त हो. 

सबसे पहले तो जानना जरूरी है कि अक्षय तृतीया का क्या महत्व है. अक्षय तृतीया का सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में विशेष महत्व है.  मान्यता है कि इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य जैसे शादी, गृह-प्रवेश, वाहन की खरीददारी या वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी किए जा सकते हैं. 

1- कौड़ी

समुद्र में पाए जाने वाले जीवों के शरीर के बाहरी कठोर सुरक्षा कवच को कौड़ी कहा जाता है. यह सफेद या भूरे रंग में प्लासिक की तरह दिखने वाला होता है. इन्हें अक्षय तृतीया के दिन घर में लाना बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि माना लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय होती है. 

2- एकाक्षी नारियल 

नारियल का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले या कोई भी चीज खरीदने पर नारियल जरूर चढ़ाया जाता है. वहीं, एकाक्षी नारियल को  माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इस दिन यह नारियल घर पर लाने से आपको कभी भी आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. 

3- दक्षिणावर्ती शंख

हमारे धर्म ग्रंथों में दक्षिणावर्ती शंख का काफी महत्व है. इससे घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती. इसे जिस परिवार में विधि विधान के साथ इसकी स्‍थापना की जाती है, वहां भूत, प्रेत, पिचाश का साया भी नहीं आता. 

4- लक्ष्मी की चरण पादुकाएं

माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. माना जाता है कि मां को प्रसन्न करने के उपायों में से एक उनकी चरण पादुकाओं को घर पर स्थापित करना भी है, इससे घर में पैसे की कमी नहीं होती है. 

ये भी पढ़ें: