
नैनीताल के भवाली स्थित बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात को सुचारू बनाने के लिए 26 मार्च 2025 से शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था लागू की जा रही है. इससे दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी.
नैनीताल पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने कैंची धाम क्षेत्र का निरीक्षण कर यातायात प्रबंधन की समीक्षा की. उन्होंने श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए तात्कालिक और दीर्घकालिक व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की है.
कैसे मिलेगी राहत? जानें नई शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था
कब और कितनी देर तक चलेगी शटल सेवा?
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
नैनीताल पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नई व्यवस्था के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. पुलिस और प्रशासन दीर्घकालिक यातायात सुधार योजनाओं पर भी काम कर रहे हैं, ताकि कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.
(लीला सिंह बिष्ट की रिपोर्ट)