पूरी दुनिया में अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को न्यू ईयर मनाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदू नववर्ष कब से शुरू होता है और हिंदी के पहले महीने का क्या नाम है? यदि नहीं, तो हम आपको बता रहे हैं.
इस दिन से शुरू होगा नववर्ष
हिन्दू पंचांग के अनुसार नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह से होती है. साल में कुल 12 महीने होते हैं. पंचांग के मुताबिक चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 8 अप्रैल 2024 को रात 11:50 बजे से होगी और इसकी समाप्ति 9 अप्रैल को को रात 8 बजकर 30 मिनट पर होगी. उदया तिथि के अनुसार हिंदू नववर्ष 9 अप्रैल से शुरू होगा. आप इस दिन इसे धूमधाम से मना सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिंदू नववर्ष की शुरुआत चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कराया था.
बन रहे शुभ योग
हर महीने में दो पक्ष एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष होता है. इस बार का हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 होगा. इस वर्ष को पिङ्गल के नाम से जाना जाता है. इस बार नववर्ष के पहले दिन अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. 9 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 32 मिनट से अगले दिन यानी 10 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 6 मिनट तक ये दोनों शुभ संयोग रहेंगे. इस योग में पूजा-पाठ करने से घर-परिवार में खुशियां आती हैं. 9 अप्रैल को रेवती और अश्विनी नक्षत्र भी है. रेवती नक्षत्र सुबह 7:00 बजे तक और अश्विनी नक्षत्र 10 अप्रैल को सुबह 5: 06 बजे तक रहेगा. इतना ही नहीं वैधृति योग का भी निर्माण हो रहा है. 9 अप्रैल को वैधृत योग दोपहर 2:18 बजे तक रहेगा. उसके बाद विष्कम्भ योग बनेगा.
शुभ मुहूर्त
1. 8 अप्रैल 2024 को रात 11:50 से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि शुरू होगी.
2. 9 अप्रैल 2024 को रात 08:30 बजे चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि की समाप्ती.
3. चैत्र नवरात्रि घटस्थापना का मुहूर्त सुबह 06:02 से सुबह 10:16 बजे तक.
4. कलश स्थापना का अभिजित मुहूर्त सुबह 11:57 से दोपहर 12:48 तक.
हिंदू नववर्ष क्यों मनाया जाता
धार्मिक मान्यता के मुताबिक भगवान ब्रह्मा ने संसार की रचना चैत्र शुक्ल पक्ष की पहली तिथि को ही की थी. इसी कारण इस दिन से हिंदुओं का नववर्ष शुरू होता है. इसे विक्रम संवत, संवस्तर, गुड़ी पडवा, युगादि के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू नववर्ष के पहले दिन महाराष्ट्र के लोग गुड़ी पड़वा, कर्नाटक में युगादि, सिंधि समाज के लोग चेती चंड का पर्व और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के लोग उगादी का पर्व मनाते हैं.
जानें हिंदू धर्म के 12 महीनों के नाम
पंचांग के अनुसार हिंदी में चैत्र साल का पहला और फाल्गुन साल का आखिरी महीना होता है. पहला महीना चैत्र, दूसरा बैसाखी, तीसरा ज्येष्ठ, चौथा आषाढ़, पांचवां श्रावण, 6वां भाद्रपद, 7वां अश्विन, 8वां कार्तिक, 9वां मार्गशीर्ष, 10वां पौष, 11वां माघ और 12वां फाल्गुन महीना होता है.