
हर साल की तरह इस बार भी होली की तिथि को लेकर कन्फ्यूजन था, लेकिन अब ज्योतिषियों ने इसे स्पष्ट कर दिया है. होलिका दहन का मुहूर्त 13 मार्च को रात 11:27 से 12:31 बजे तक है. इस एक घंटे और चार मिनट के दौरान ही होलिका दहन के सभी रिचुअल्स करने होंगे. इससे पहले भद्रा काल रहेगा, जिसमें होलिका दहन नहीं किया जा सकता.
होलिका दहन का मुहूर्त-
इस बार होलिका दहन का मुहूर्त 13 मार्च को रात 11:27 से 12:31 बजे तक है. इस दौरान ही होलिका दहन को लेकर सभी रिचुअल्स पूरे करने होंगे. इसके बाद भद्रा काल रहेगा. भद्रा काल के दौरान कोई भी रिचुअल्स नहीं किए जा सकते.
होली खेलने का समय-
होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. हालांकि, काशी में होली 15 मार्च को खेली जाएगी. काशी के विद्वानों के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 14 मार्च को दोपहर 12:00 बजे तक रहेगी, इसलिए होली 15 मार्च को खेली जाएगी.
तिथि को लेकर कन्फ्यूजन-
हर साल होली की तिथि को लेकर कन्फ्यूजन होता है. इसका कारण यह है कि पंचांग जियोग्राफी वाइज कैलकुलेट होता है. इस बार भी कन्फ्यूजन था, लेकिन ज्योतिषियों ने इसे स्पष्ट कर दिया है.
काशी में होली-
ज्योतिषियों ने बताया कि होलिका दहन 13 मार्च को रात 11:27 से 12:31 बजे तक होगा और होली 14 मार्च को मनाई जाएगी। काशी के विद्वानों ने भी इस बात की पुष्टि की है.
काशी में होली 15 मार्च को खेली जाएगी. काशी के विद्वानों के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 14 मार्च को दोपहर 12:00 बजे तक रहेगी, इसलिए होली 15 मार्च को खेली जाएगी.
इस बार होली की तिथि को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. होलिका दहन 13 मार्च को रात 11:27 से 12:31 बजे के बीच होगा और होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. काशी में होली 15 मार्च को खेली जाएगी. ज्योतिषियों ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं, जिससे तिथि को लेकर कन्फ्यूजन खत्म हो गया है.