scorecardresearch

Holi Festival 2025: दिल्ली से लखनऊ तक बाजारों में रंगों और पिचकारियों की बहार, हर्बल रंगों की बढ़ी डिमांड

होली के त्योहार पर दिल्ली से लखनऊ तक बाजारों में रंगों और पिचकारियों की धूम मची हुई है. हर्बल रंगों की मांग बढ़ी है और क्रिकेटर्स की पिचकारियों ने बच्चों का ध्यान खींचा है.

Holi Festival Holi Festival

रंगों के त्योहार होली पर बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के बाजारों में होली का तमाम सामान उपलब्ध है. फाल्गुन की मस्ती और होली का खुमार पहले ही चढ़ने लगा है. जोर-शोर से होली की तैयारी हो रही है. पिचकारी और रंगों से बाजारों की चमक बढ़ गई है. कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और कारोबारियों में जबरदस्त उत्साह है.

दिल्ली के बाजार-
दिल्ली के सदर बाजार में होली के आइटम्स से सजावट की गई है. हर्बल रंगों और गुलाल की काफी डिमांड है. आने वाले आईपीएल के क्रिकेट सीज़न को देखते हुए मार्केट में कई खिलाड़ियों की पिचकारियां भी आकर्षित कर रही हैं. बाजार में किंग कोहली से लेकर सर जडेजा तक हर खिलाड़ी के आकार की पिचकारी मौजूद है. रंग भी खिलाड़ियों के आईपीएल जर्सी के रंगों पर आधारित हैं.

क्रिकेटर्स की पिचकारियों की डिमांड-
दिल्ली के सदर बाजार में हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और सर रविन्द्र जडेजा की फोटो वाली पिचकारियों की बहुत ज्यादा डिमांड है. खासकर बच्चों में इन पिचकारियों का क्रेज है. इंडियन टीम ने हाल ही में चैंपियन्स ट्रॉफी जीती है, जिससे इन पिचकारियों की मांग और बढ़ गई है. बच्चों को लुभाने के लिए तरह-तरह की पिचकारियां बाजार में उपलब्ध हैं.

सम्बंधित ख़बरें

लखनऊ के बाजार-
लखनऊ में भी होली का उत्सव जोर-शोर से मनाया जा रहा है. बाजारों में रौनक बढ़ गई है, बच्चों और युवाओं में अनोखी पिचकारियों को लेकर उत्साह है. हर गली, नुक्कड़ और बाजार रंग-बिरंगे गुलाल, चमचमाती पिचकारी और आकर्षक होली परिधानों से सजे हैं. इस बार बाजार में पिचकारियों की कई वैरायटीज देखने को मिल रही हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है बीजेपी पिचकारी, योगी, मोदी पिचकारी और पुष्पराज की कुल्हाड़ी पिचकारी.

हर्बल रंगों की बढ़ती मांग-
पिछले कुछ सालों में लोगों के होली खेलने के तरीके में थोड़ा बदलाव आया है. लोग पक्के रंगों से बचते नजर आते हैं और हर्बल रंगों और गुलाल से होली खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में बाजार में अलग-अलग तरह के ऑर्गेनिक और हर्बल रंग उपलब्ध हैं.

मध्यप्रदेश के आगर मालवा के बाजार-
मध्यप्रदेश के आगर मालवा में भी होली की तैयारियां जोरों पर हैं. बाजार में रंग-बिरंगी पिचकारियों ने धूम मचा रखी है. बच्चों के खेलने और पर्व को परंपरा को निभाने के लिए लकड़ी की तलवारें भी बाजार में आई हैं. मिठाइयों की भी तेजी से बिक्री हो रही है. शक्कर से बनी गोल-गोल मालाओं की मिठाइयां होलिका दहन के दिन बच्चे अपने गले में पहनते हैं और होलिका दहन करते हैं.