होली के त्योहार की खुमारी वैसे तो कई दिनों बाद ही उतरती है. लेकिन ये मौका आपके लिए और भी खास हो सकता है. क्योंकि ये त्योहार सिर्फ रंगों का ही नहीं है बल्कि भक्ति का भी है. इस पर्व में कुछ ऐसे अनोखे और अचूक उपायों भी किए जा सकते हैं जो आपके लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकते हैं. ज्योतिष के इन उपायों को अपनाकर आप अपना भाग्य भी चमका सकते हैं.
खुशहाली और शांति के लिए
-एक लोटे में जल ले लें और उसमें सफेद फूल डालें.
-इसी जल से चंद्रमा को अर्घ्य दें.
-इसके बाद मन की शांति की प्रार्थना करें.
मिलेगा सेहत का वरदान
-होली की रात सफेद वस्त्र धारण करें.
-हल्की सी चंदन या गुलाब की सुगंध लगाएं.
-ऊं सोम सोमाय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें.
-इससे आपकी सेहत उत्तम हो जाएगी.
प्रेम में सफलता के लिए
-होली की रात राधा कृष्ण को गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं.
-एक बार मधुराष्टक का पाठ करें.
-आज के दिन काले रंग के वस्त्र धारण ना करें.
खुशहाल होगा वैवाहिक जीवन
-होली की शाम केवल चावल चीनी और दूध से खीर बनाएं.
-ये खीर भगवान शिव को अर्पित करें.
-पति-पत्नी एक साथ उस खीर को ग्रहण करें.
-आपके रिश्ते में प्यार की मिठास घुल जाएगी
संतान प्राप्ति का उपाय
-होली की रात श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के सामने घी के दो दीपक जलाएं.
-उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाएं.
-108 बार कृष्ण-कृष्ण का उच्चारण करें.
भगवान कृष्ण से संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें.
करियर में सफलता के लिए
-होली के दिन हवन करें, हवन सामग्री में काले तिल मिलाएं, फिर नीम की लकड़ी जलाएं.
-अग्नि में हवन सामग्री से अपनी उम्र के बराबर आहुति दें.
.इस उपाय से आपके करियर की सभी रुकावटें दूर हो जाएंगी.
धन प्राप्ति के उपाय
-होली के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करें.
-होली की रात लाल वस्त्र धारण करें.
-हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं.
-उनके सामने हनुमान चालीसा का पाठ करें.
-आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा