
Holi celebrations worldwide: रंगों का त्योहार होली 14 मार्च 2025 को है. यह हमारे देश का प्रमुख पर्व है. इस दिन लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल और रंग लगाते हैं. घर में अच्छे-अच्छे पकवान बनते हैं. होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह प्रेम, एकता और उल्लास का त्योहार है. होली सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल सहित दुनिया के कई अन्य देश में भी धूमधाम से मनाई जाती है. आइए जानते हैं कहां और कैसे यह पर्व मनाया जाता है.
पाकिस्तान: हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी होली मनाई जाती है. यहां रहने वाले हिंदू और सिख इस पर्व को मनाते हैं. यहां रहने वाले हिंदू परिवारों में होली का काफी क्रेज रहता है. भारत की तरह यहां भी लोग होली के दिन एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं.
नेपाल: हमारा दूसरा पड़ोसी देश नेपाल में भी जमकर होली खेली जाती है. इस देश में होली को फागु या फागु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. यह पर्व पूरे नेपाल में हिंदू और बौद्ध दोनों समुदायों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. भारत की तरह यहां भी लोग एक-दूसरे रंग, अबीर और गुलाल लगाते हैं. नृत्य-संगीत में हिस्सा लेते हैं.
बांग्लादेश: हमारे तीसरे पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी होली का जश्न मनाया जाता है. यहां रहने वाले हिंदू इस पर्व को मनाते हैं. इस देश में होली पर्व को डोल जात्रा या बसंत उत्सव के नाम से जाना जाता है.
श्रीलंका: भारत के इस पड़ोसी देश में भी होली जैसा पर्व मनाया जाता है. यहां नव वर्ष उत्सव होली की तरह मनाया जाता है. इस देश में अप्रैल में तमिल और सिंहली लोग एक-दूसरे पर हल्दी, पानी और अन्य रंग डालते हैं.
मॉरीशस: हिंद महासागर स्थित मॉरीशस बहुत ही सुंदर द्वीपीय देश है. यहां सबसे अधिक हिंदू रहते हैं. इस देश में भी हर साल होली धूमधाम से मनाई जाती है. यहां पर होली को फगवा के नाम से जाना जाता है. यहां होली बिहार और यूपी की तरह मनाई जाती है. यहां होली पर्व पर भजन-कीर्तन, होलिका दहन और रंग खेलने की परंपरा हैं. यहां पर होली पर नेशनल हॉलीडे होता है.
फिजी: इस छोटे से देश में भी भारी संख्या में भारतीय रहते हैं. यहां यूपी और बिहार के लोग काफी हैं. यहां होली को फगवा या होली के नाम से जाना जाता है. यहां होली लोग नाच-गाने और रंग-गुलाल के साथ मनाते हैं.
त्रिनिदाद और टोबैगो: इस देश में होली को फगवा के नाम से जाना जाता है. यहां भी भारत की तरह होली खेली जाती है.
इंग्लैंड: कई यूरोपीय देशों में द कलर रन नाम से होली मनाई जाती है. इंग्लैंड के लंदन शहर में इसे धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व लोग सफेद शर्ट पहनकर पांच किलोमीटर तक दौड़ते हैं. उन पर रंग छिड़के जाते हैं. अमेरिका में भी कलर रन नामक इवेंट होता है. लोग दौड़-दौड़ कर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं.
थाईलैंड: थाईलैंड स्थित सांगक्रान में होली जैसा पर्व मनाया जाता है. दरअसल, यहां हर साल 13 से 15 अप्रैल के बीच नए साल का उत्सव मनाया जाता है. इसमें लोग एक-दूसरे पर पानी डालते हैं.
स्पेन: इस देश में टमाटर से होली खेली जाती है. बुनोल शहर में अगस्त के आखिरी बुधवार को ला टोमाटीना मनाई जाती है. इसमें हिस्सा लेने वाले लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंककर मस्ती करते हैं. इबिजा शहर में होली की तरह होली गार्डेन फेस्टिवल मनाया जाता है.
ब्राजील: यहां ब्राजील कार्निवल के दौरान लोग होली की तरह रंग-बिरंग के कपड़े पहनकर सड़कों परा डांस करते हैं.
जर्मनी: इस देश के कोलोन शहर में हर साल फरवरी या मार्च में कार्निवल ऑफ कोलोन का आयोजन होता है. इसमें हिस्सा लेने वाले लोग रंग-बिरंग के कपड़े पहनते हैं. नाचते-गाते हैं और एक-दूसरे पर रंग उड़ाते हैं
वेनेजुएला: बैटल ऑफ ऑरेंज एंड ब्लैक फेस्टिवल वेनेजुएला में अक्टूबर में मनाया जाता है. इसमें भारत के होली की तरह ही लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. सिर्फ ऑरेंज और ब्लैक रंग का ही प्रयोग किया जाता है.