scorecardresearch

Holi 2025: होली का चढ़ा रंग... मथुरा से काशी तक उमंग... जानें किस राशि के लोग किस रंग से खेलें होली

Lucky Colors: रंगों का हमारे जीवन पर और मन-मस्तिष्क पर बहुत ज्यादा असर होता है. रंगों का जुड़ाव हमारी कुंडली और ग्रहों से भी होता है. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य के अनुसार किसी राशि के लोग को किस रंग से होली खेलनी चाहिए. 

Holi 2025 Holi 2025
हाइलाइट्स
  • पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाने को लेकर उत्साह

  • हमारी कुंडली और ग्रहों से भी होता है रंगों का जुड़ाव 

होली 14 मार्च 2025 को है. होली का रंग चढ़ चुका है. पूरे देश में रंगों का त्योहार मनाने को लेकर उत्साह है. मथुरा से लेकर काशी तक हर जगह रंगों की बहार है. देश का कोना-कोना रंगों से सराबोर है. हमारे देश में अबीर-गुलाल और रंग से होली खेली जाती है.

रंगों का हमारे जीवन पर और मन-मस्तिष्क पर बहुत ज्यादा असर होता है. रंगों का जुड़ाव हमारी कुंडली और ग्रहों से भी होता है. भक्ति का रंग, प्रेम का रंग, आस्था का रंग, ये रंग ही हमारे जीवन को रंगीन बनाते हैं. रंगो के त्योहार होली पर उचित रंग से होली खेलने पर हमारे ग्रह दोष का निवारण हो सकता है. साथ में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. रंग या अबीर के खेलने के पूर्व उसको भगवान को जरूर समर्पित कर देना चाहिए.

बाजारों में रौनक
होली पर बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. रंग-गुलाल और पिचकारियों की खूब खरीदारी हो रही है. होली के रंगों में विदेशी भी रंगे हुए हैं. काशी हो या मथुरा, राजस्थान के पुष्कर में भी होली के गीतों की खुमारी है. विदेशी सैलानी यहां पर जमकर डांस कर रहे हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

राशि के अनुसार लगाएं रंग
मेष राशि: इस राशि के लिए लाल रंग ऊर्जा और साहस का प्रतीक है.
वृशभ राशि: इस राशि के लिए सफेद रंग शांति और विवेक का सूचक है.
मिथुन राशि: इस राशि के लिए हरा रंग नई शुरुआत का सूचक है.
कर्क राशि: इस राशि के लिए सफेद और हल्का नीला रंग शीतलता का प्रतीक है.
सिंह राशि: इस राशि के लिए लाल और नारंगी रंग ऊर्जा और पैशन का प्रतीक है.
कन्या राशि: इस राशि के लिए हरा रंग जीवन में ग्रोथ और डायवर्सिटी का सूचक है.
तुला राशि: इस राशि के जातकों को हरा रंग से होली खेलने पर आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को सफेद रंग ठीक है. 
धनु राशि: इस राशि के लोग गुलाबी रंग से होली खेलें. 
मकर राशि: इस राशि के लोग हरा रंग से होली खेलें.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों को सिल्वर रंग से होली खेलनी चाहिए.
मीन राशि: इस राश के जातक नारंगी रंग से होली खेलें. 

अंकज्‍योत‍िष के अनुसार रंग
नंबर वन के लिए सुनहरा और पीला रंग फलदायी रहेगा. नंबर टू के लिए सफेद और हल्का नीला रंग शुभ रहेगा. नंबर थ्री के लिए पीला रंग शुभता लाएगा.