scorecardresearch

Holika Dahan 2025: होलिका दहन आज... कैसा रहेगा ग्रहों की स्थिति का प्रभाव... ऐसे कर सकते हैं अपनी समस्याओं का निदान 

Holi and Holika Dahan 2025: रंगों के त्योहार होली इस साल 14 मार्च को है. उससे एक दिन पहले 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इस बार होलिका दहन के दिन भद्रा का साया रहेगा. आइए जानते हैं इस दिन ग्रहों का कैसा प्रभाव रहेगा. 

Holika Dahan 2025 Holika Dahan 2025
हाइलाइट्स
  • भद्रा काल में नहीं करें होलिका दहन 

  • होलिका दहन शुभ मुहूर्त में ही करें 

पूरे देश पर होली का रंग चढ़ गया है. कई जगहों पर होली की धूम शुरू हो गई है. इस बार रंगों वाली होली 14 मार्च को खेली जाएगी. 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. पंडित शैलेंद्र पांडेय ने होलिका दहन को लेकर तमाम जानकारियां दी है. आइए जानते हैं. 

...तो इसलिए किया जाता है होलिका दहन
पंडित शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि भारतीय नव संवत्सर, हिंदू पंचांग, हिंदू कैलेंडर चैत शत्रु शुक्ल प्रतिपदा की पहली तिथि को शुरू होता है, जब हिंदू समवत शुरू होता है. इसके आगमन के पहले पुराने समवत को पुराने साल को विदाई दी जाती है और इसकी नकारात्मकता को समाप्त करने के लिए होलिका दहन किया जाता है.

होलिका दहन की प्रक्रिया
होलिका दहन में किसी वृक्ष की शाखा को जमीन के अंदर गाड़ करके उसे चारों तरफ से लकड़ी, कंडे उपले से घेर दिया जाता है. इसको निश्चित मुहूर्त में जलाया जाता है. इस आग में छेद वाले गोबर के उपले, गेहूं की नई गोलियां और उबटन जलाया जाता है ताकि साल भर व्यक्ति स्वस्थ रहे. व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति हो और उसकी जो बुरी बालाएं हैं, उसके जीवन की जो मुश्किलें हैं वो अग्नि में भस्म हो जाएं.

सम्बंधित ख़बरें

होलिका दहन का मुहूर्त
होलिका दहन का मुहूर्त बहुत महत्वपूर्ण है. 13 मार्च को सुबह 10:36 पर पूर्णिमा तिथि का आरंभ हो रहा है और इसका समापन 14 मार्च को दोपहर 12:23 पर होगा. भद्रा काल में होलिका दहन नहीं किया जाता. इस बार भद्रा रात 11:26 तक रहेगी, इसलिए होलिका दहन 13 मार्च को रात 11:26 के बाद किया जाएगा.

होलिका दहन के लाभ
होलिका दहन का दिन होता है पूर्णिमा का और पूर्णिमा पर साधना, उपासना तपस्या करने से आपके मन की तमाम समस्याओं का निवारण हो सकता है. रोग, बीमारी और विरोधियों की समस्या से आपको निजात मिल सकती है. आर्थिक बाधाओं से भी आपको राहत मिल सकती है. यदि आप ईश्वर की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन ध्यान करके, मंत्र जप करके, प्रार्थना करके आप ईश्वर की कृपा आसानी से पा सकते हैं.

ग्रहों की स्थिति और राशिफल
13 मार्च 2025 को सूर्य और शनि विद्यमान हैं कुंभ राशि में. शुक्र, बुध और राहु मीन राशि में, बृहस्पति वृषभ राशि में, मंगल मिथुन राशि में, चंद्रमा सिंह राशि में और केतु फिलहाल कन्या राशि में हैं. ग्रहों की इसी स्थिति के आधार पर आइए जानते हैं दैनिक राशिफल कैसा रहने वाला है.

होलिका दहन के दिन राशिफल और उपाय
मेष राशि: धन की स्थिति आपकी कुल मिलाकर ठीक रहेंगी. पारिवारिक समस्या आपकी हल होगी. चोट चपेट से इस समय बचाव करें. किसी निर्धन व्यक्ति को अगर धन का दान कर दें तो दिन बेहतर होगा.
वृषभ राशि: व्यर्थ का तनाव हो सकता है. परिवार में शांति रखें. धन के लेनदेन में सावधानी रखें. किसी निर्धन व्यक्ति को अगर केले का दान कर दें तो दिन की मुश्किलें कम हो जाएंगी.
मिथुन राशि: संपत्ति लाभ के योग बन रहे हैं. अचानक आर्थिक लाभ होगा. शुभ सूचना आपको प्राप्त होगी. भगवान को पीले फूल अर्पित कर दें तो दिन बेहतर होगा.

लकी टिप और सक्सेस मंत्र
यदि काफी समय से स्वास्थ्य की समस्या से आप परेशान हैं तो अपने हाथ में काली सरसों ले लें. अपने सिर पर से तीन बार या पांच बार वार लें और इसको वार करके होलिका की अग्नि में डाल दें. सक्सेस मंत्र यह है कि प्रातःकाल भगवान कृष्ण को पीला फूल अर्पित करिए. घर से निकलते समय उस फूल को अपने पास रख लीजिए. अगर आप प्रातःकाल ऐसा करते हैं तो दिन भर के कार्यों में आपको सफलता अवश्य मिलेगी.