
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. जिसमें श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे. यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है. पंजीकरण उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर किया जा सकता है. जिससे यात्रियों को उनकी तय तिथि पर दर्शन करने की सुविधा मिलेगी.
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट श्रद्धालुओं को registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड से पंजीकरण कराना होगा. यह प्रक्रिया इसलिए आवश्यक की गई है ताकि दर्शन करने वालों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें निर्धारित तिथि पर दर्शन करने की अनुमति मिल सके.
हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा
हेली सेवा की सुविधा के लिए बुकिंग heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. साथ ही, अनधिकृत व्यक्तियों से हेली टिकट न खरीदने की चेतावनी दी गई है.
कितने लोग करवा चुके पंजीकरण
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे का कहना है कि इस बार चारधाम यात्रा में आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन होने से डुप्लीकेसी नहीं होगी. साथ ही कई तरह के अकाउंट्स नहीं बनेंगे. और सही आंकड़े सामने आएंगे. आज चारधाम यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुलते ही 7 से 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 32000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
सीएम ने की बैठक
वहीं महानिदेशक सूचना और मुख्यमंत्री के अपर सचिव बंशीधर तिवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों के साथ बैठक की. बैठक में यात्रा से पहले पानी, बिजली, सड़क, रहने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही इस बार चारधाम यात्रा को हरित चार धाम यात्रा बनाने का प्रयास किया जाएगा. जिसमें की चारधाम यात्रा के दौरान प्रदेश को पर्यावरण नुकसान से बचाया जा सके.
कब खुलेंगे कपाट
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. इसके बाद, केदारनाथ के द्वार 2 मई और बद्रीनाथ के द्वार 4 मई को भक्तों के लिए खोले जाएंगे. हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे.
-अंकित शर्मा की रिपोर्ट