
नए साल का पहला सप्ताह चल रहा है और इस पहले सप्ताह में ठंड और कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. एक तरफ जहां भीषण सर्दी से आम लोग बेहाल हैं वहीं घने कोहरे का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है. आलम यह है कि देश की शान समझी जाने वाली और अपने सही समय से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 6 से 9 घंटे की देरी से चल रही हैं और ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है.
राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे लेट
नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे, नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे, बीकानेर सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस 4 घंटे, झारखंड एक्सप्रेस 4:30 घंटे बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 13 घंटे मगध एक्सप्रेस 3 घंटे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है. उधर इन ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सियालदह राजधानी का इंतजार कर रही शिखा नाम की महिला यात्री ने बताया कि मेरी ट्रेन रात 1:00 की थी और मैं अकेली यात्रा कर रही हूं, इसलिए मैं जल्दी ही स्टेशन पर आ गई थी. ट्रेन अभी तक नहीं आई है और लगातार लेट होती जा रही है. ठंड का मौसम है इसलिए काफी परेशानी हो रही है. दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा करने वाले बलराम नाम के यात्री ने बताया कि ट्रेन कई घंटे लेट चल रही है बच्चों के साथ हम ट्रेन के इंतजार में परेशान हैं यहां पर कोई सुविधा भी नहीं है. कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने आई डॉक्टर स्वाती मोइत्रा ने बताया कि मुझे कोलकाता जाना है और ट्रेन सुबह 4:30 बजे की थी लेकिन अभी तक कोई अता-पता नहीं है. आज हम कॉलेज ज्वाइन करने वाले थे लेकिन अब नहीं कर पाएंगे क्योंकि कब पहुंचेगी कोई पता नहीं है बहुत दिक्कत लग रही है और हेल्पलेस लग रहे हैं.
यात्रियों को दी जा रही जानकारी
वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तैनात उप स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे के चलते राजधानी सहित कई ट्रेने कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों को सावधानीपूर्वक चलाया जा रहा है और यात्रियों को ट्रेनों से संबंधित जानकारी लगातार दी जा रही है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जानिए ट्रेनों का हाल
▪️12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है.
▪️12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है.
▪️22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है.
▪️12260 बीकानेर सियालदह एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है.
▪️12818 आनंद विहार हटिया झारखंड एक्सप्रेस 4:30 घंटे की देरी से चल रही है.
▪️12372 बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है.
▪️12282 नई दिल्ली भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 13 घंटे की देरी से चल रही है.
▪️20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है.
▪️12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.