scorecardresearch

अंतरिक्ष से कुछ ऐसा दिख रहा है Mahakumbh, ISRO ने जारी की सैटेलाइट से खीचीं तस्वीरें

13 फरवरी से प्रयागराज में जारी भव्य कुंभ की तस्वीरें इसरो द्वारा जारी की गई हैं. ये इसलिए भी ज्यादा खास हैं क्योंकि यह तस्वीरें अंतरिक्ष से ली गई है.

महाकुंभ मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहा है. इस मेले में ISRO ने तकनीकों का उपयोग कर, सैटेलाइट के माध्यम से इसकी तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में कई जगहों को दिखाया गया है. इसरो ने महाकुंभ मेले की तस्वीरें अंतरिक्ष से भेजी हैं.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को महाकुंभ नगर में टेंट सिटी की पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें जारी कीं, जो महाकुंभ की भव्यता की झलक दिखाती हैं. महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए दुनिया भर से करोड़ों लोग आ रहे हैं. महाकुंभ, हर 12 साल में आयोजित होने वाला एक बड़ा धार्मिक आयोजन है. यह 13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है और 26 फरवरी तक 45 दिन चलेगा.

 

सम्बंधित ख़बरें

सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में त्रिवेणी संगम के पास ‘मेले’ में बनाए गए विशाल बुनियादी ढांचे को दिखाया गया है. ये तस्वीरें EOS-04 (RISAT-1A) ‘C’ बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट द्वारा ली गई हैं. अंतरिक्ष से इसरो की तस्वीरें दिखाती हैं कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया और विशाल मेला लगा है.

सैटेलाइट द्वारा खींची गईं तस्वीरों में प्रयागराज में भारत की आकृति वाले शिवालय पार्क का निर्माण दिखाया गया है, जो 12 एकड़ भूमि में फैला है और इसे प्रमुख आकर्षण के रूप में डिजाइन किया गया है. तीन अलग-अलग तारीखों पर ली गई तस्वीरों में इस महत्वपूर्ण स्थल के निर्माण को दिखाया गया है.