भगवान शिव के भक्त हर साल कांवड़ यात्रा पर जाते हैं. वे सुल्तानगंज और हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थानों से गंगाजल लाते हैं और शिव मंदिर में चढ़ाते हैं. इस साल कांवड़ मेला 22 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त 2024 तक चलेगा. देखें तो कांवड़ मेला अब दूर नहीं है. यूपी सरकार इस मेले के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मंथन कर रही है. इसी बीच रविवार शाम को एक अनोखा कांवड़िया अपने कंधों पर 151 किलो गंगाजल लेकर मुज़फ्फरनगर पहुंचा.
220 किलोमीटर की यात्रा
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से 1 जून को अपने कंधों पर गंगाजल उठाने वाला कांवड़िया आकाश दिल्ली के बुराड़ी से है. वह 220 किलोमीटर की 63 दिनों की पैदल यात्रा कर वहां पहुंचेगा और 2 अगस्त शिवरात्रि के दिन भगवान शिव शंकर को जलाभिषेक करेगा. आपको बता दें कि रोजाना 4 किलोमीटर पैदल चलकर आकाश अपनी इस कांवड़ यात्रा को अपने साथियों के साथ पूरा कर रहा है. जब वह मुज़फ्फरनगर पहुंचा तो देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
151 किलो गंगाजल के साथ रोज 4 किमी का सफर
कांवड़ियां आकाश ने बताया कि हमने 1 जून को जल उठाया था. रोज 4 किलोमीटर चलते हैं और दिल्ली के बुराड़ी जाएंगे. वहीं 2 अगस्त को महाशिवरात्रि के दिन जल चढ़ाएंगे. यह हमारी 63 दिनों की यात्रा है. आकाश ने बताया कि वह बुराड़ी से है और इस यात्रा में सपोर्ट देने के लिए साथ में दो दोस्त और हैं. हम 220 किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली के बुराड़ी जाएंगे. व्यवस्था को लेकर आकाश ने बताया कि किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन हम व्यवस्था को देखकर कांवड़ यात्रा नहीं करते. हम अपनी व्यवस्था खुद लेकर चलते हैं. कावड़ियां भाईयों से यही कहूंगा कि ईमानदारी एवं सच्चाई के साथ अपनी कांवड़ यात्रा पूरी करें और जितने भी हमारे छोटे-बड़े भाई हैं जितना हो सके एकजुट रहें.
(संदीप सैनी की रिपोर्ट)