scorecardresearch

Karwa Chauth 2022: कल है करवा चौथ का व्रत, जानिए क्या करें और क्या नहीं?

करवा चौथ का व्रत रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. व्रत में सरगी खाना, सोलह श्रृंगार करना ये सब बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसके अलावा मेंहदी लगाना भी बेहद जरूरी है.

करवा चौथ करवा चौथ
हाइलाइट्स
  • मेंहदी जरूर लगाएं

  • सोलह श्रृंगार करें

भारत में महिलाएं करवा चौथ का बहुत दिल से इंतजार करती हैं. देश भर में लाखों विवाहित महिलाएं अपने-अपने जीवन साथी के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं, उनकी भलाई, सफलता और खुशी की कामना करती हैं. इस साल करवा चौथ 2022 का शुभ त्योहार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. महिलाएं इस दिन अपने जीवन साथी की समृद्धि, कल्याण और खुशी के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक "निर्जला" (बिना पानी) व्रत रखती हैं. लेकिन व्रत करने के लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि व्रत में क्या करें और क्या न करें. 

करवा चौथ व्रत क्या करें और क्या न करें:

  • करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपनी सास द्वारा भेजे गए खाने की चीजों से शुरू करती है. महिलाएं सास की दी हुई सरगी ही खाती हैं. सरगी से बनी चीजों का सेवन करने के बाद करवा चौथ पर महिलाओं को तब तक कुछ भी नहीं खाना चाहिए जब तक कि उनकी पूजा चांद देखकर पूरी न हो जाए.
  • सोलह श्रृंगार करना महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, जिसमें सिंदूर, बिंदी, मंगलसूत्र, चूड़ियां, मेहंदी आदि शामिल हैं. यह विवाहित महिलाओं द्वारा हर हिंदू घर में विशेष अवसरों पर किया जाता है.
  • व्रत रखने वाली सभी महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाती हैं. करवा चौथ से कम से कम एक दिन पहले मेहंदी लगानी चाहिए क्योंकि आपके हाथों पर रंग गहरा होने में कुछ समय लगता है. इसलिए दो दिन पहले मेहंदी लगाएं और पूरे दिन सुखद विचार रखें.
  • पहले पानी पीकर और अपने शरीर को हाइड्रेट करके उपवास तोड़ें. व्रत के बाद एक कटोरी सादा दही लें, यह आपके शरीर और पाचन तंत्र को ठंडक पहुंचाएगा. एसिडिटी से बचने के लिए व्रत तोड़ने के बाद ज्यादा खाने से बचें.
  • महिलाओं को अपना व्रत सात्विक भोजन से ही खोलना चाहिए. करवा चौथ के इस शुभ दिन उन्हें कोई भी मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए.
  • हिंदू संस्कृति में किसी भी पूजा के दौरान काला या सफेद रंग शुभ रंग नहीं माना जाता है और इसलिए करवा चौथ पर काले या सफेद कपड़े पहनना अच्छी बात नहीं मानी जाती है. ऐसे कपड़े पहनने से बचें.