scorecardresearch

Khatu Shyam Mela: श्याम मेले में सरकार की व्यवस्था पर उठे सवाल, लोग पैदल चलने को हो रहे मजबूर.. श्रद्धालुओं की संख्या में भी देखने को मिली कमी

कुंभ मेले के बाद अब राजस्थान में लगे खाटू श्याम मेले में सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही लोग अपनी परेशानियों के वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.

Baba Khatu Shyam Baba Khatu Shyam

राजस्थान के सीकर के खाटू श्याम में प्रदेश का सबसे बड़ा मेला चल रहा है. बीते सालों की तुलना में इस बार मेले में कम भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन प्रशासन की तरफ से किए गए इंतजाम से आम लोग खासा परेशान हैं. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मेले में कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोगों को खाटू श्याम नगरी में 10 किलोमीटर से ज्यादा पैदल का सफर तय करना पड़ा. इसके अलावा में तीन से चार किलोमीटर पैदल लाइनों में चलना पड़ा. 

नेपाल से खाटू नगरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि जगह-जगह से पुलिसकर्मी व मंदिर समिति के गार्ड एक जगह से दूसरे जगह भगा देते हैं. आने जाने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. किसी को यही नहीं पता कि बाबा श्याम के दर्शन के लिए कहा से जाना है. उत्तर प्रदेश से मेले में पहुंचे बुजुर्ग ने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को हो रही है.

बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए नहीं है कोई व्यवस्था
मेले में आने वाले दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. मेले में पहुंचे बुजुर्गों ने कहा कि प्रशासन ने बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था करने की दावे किए थे. लेकिन मेले में कोई व्यवस्था नजर नहीं आई.

सम्बंधित ख़बरें

कुंभ से भी ज्यादा पैदल चल रहे हैं लोग
खाटू श्याम मेले में पहुंचे लोगों ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ से भी ज्यादा पैदल खाटू श्याम मेले में चलना पड़ रहा है. कुंभ में करोड़ों लोग देश भर से इलाहाबाद पहुंचे लेकिन उसके बाद भी तीन से चार किलोमीटर तो अधिकतम 10 से 15 किलोमीटर पैदल लोगों को चलना पड़ा. लेकिन खाटू श्याम मेले में श्रद्धालुओं को 30 से 35 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है.

कुंभ का मेले पर है असर
कुंभ का असर खाटू श्याम मेले पर नजर आ रहा है. बीते सालों की तुलना में इस बार खाटू श्याम मेले में भीड़ कम देखने को मिल रही है. आमतौर पर हर महीने आने वाली एकादशी को 5 से 8 लाख श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करते हैं. ऐसे में इस बार प्रतिदिन मेले के दौरान 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं से दर्शन करने का अनुमान था. लेकिन उसकी तुलना में 2 से 3 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर रहे हैं.

व्यापारी परेशान, विरोध में कई बार बंद हुआ बाजार
प्रशासन की व्यवस्थाओं से परेशान व्यापारी अपना विरोध जता रहे हैं. बीते दिनों खाटू श्याम का बाजार बंद रहा. व्यापारी परेशान है. उनके वाहनों को जगह-जगह रोका जा रहा है. अभी तक व्यापारियों का विरोध जारी है. हालांकि बाजार खुल चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी प्रतिदिन पुलिस प्रशासन व्यापारियों के बीच वार्ता होती है.

-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट