देश के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर 25 अप्रैल 2023 से भक्तों के लिए खुलने वाला है. अगर आप इस मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो केदारनाथ यात्रा के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बताते चलें कि हर साल हजारों तीर्थयात्री उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की यात्रा करते हैं. यह मंदिर चार धाम तीर्थयात्रा सर्किट का हिस्सा है और भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
रजिस्ट्रेशन के लिए खुल गई है साइट
दरअसल, उत्तराखंड पर्यटन बोर्ड हर साल केदारनाथ यात्रा का आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने और तीर्थयात्रियों को मंदिर की आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए करता है. इस साल के लिए भी रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं. इच्छुक लोग वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस बार केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल सुबह 6:20 बजे खुलने वाले हैं और नवंबर में ये बंद हो जाएंगे. उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आप लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
-श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर कई पंजीकरण काउंटर हैं, वहां से भी आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
- जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वे केदारनाथ की आधिकारिक वेबसाइट - https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जा सकते हैं.
-रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले चारधाम यात्रा की वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं.
-अब रजिस्टर/लॉगिन पर क्लिक करें और फॉर्म भरें.
-चारधाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके पास सिस्टम या मोबाइल या फिर ईमेल पर ओटीपी आएगा.
-अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
-अब आपको एक पर्सनल डैशबोर्ड दिखाई देगा, विंडो खोलने के लिए Add/Manage तीर्थयात्रियों या पर्यटकों पर क्लिक करें.
-टूर प्लान डिटेल्स जैसे टूर टाइप, टूर का नाम, यात्रा की तिथियां और पर्यटकों की संख्या इसमें जोड़ दें, जितने भी लोग जा रहे हैं उनकी यात्रा की तारीख जोड़ें और फॉर्म को सेव कर दें.
-रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके पास एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर एसएमएस के जरिए आएगा.
-आप अब अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे पहुंच सकते हैं केदारनाथ?
केदारनाथ रोड से, प्लेन से और ट्रेन से पहुंचा जा सकता है. रोड की बात करें तो केदारनाथ दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु, नागपुर और ऋषिकेश सहित सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. इसलिए सड़क से जाने से ज्यादा परेशानी नहीं होगी. इसके लिए आप हरिद्वार या देहरादून से ट्रेन यात्रा का विकल्प भी चुन सकते हैं. इसके अलावा, आप ऋषिकेश से बस या टैक्सी भी बुक कर सकते हैं. वहीं अगर आप समय बचाना चाहते हैं, तो आप हवाई यात्रा कर सकते हैं. आप देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे तक पहुंच सकते हैं. इसके अलावा, आप केदारनाथ के पास वाले रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और हरिद्वार तक जा सकते हैं और फिर वहां से आप कैब या टैक्सी कर सकते हैं.