जीवन में सफल होने और अपने कामों में सफलता पाना हर कोई चाहता है. इसके लिए व्यक्ति तमाम तरह के प्रयास भी करता है. लेकिन ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नए काम में सफलता पाने के लिए सही दिन का चुनाव जरुरी है. ऐसे में जानते हैं पंडित शैलेन्द्र पांडे से कि किस दिन कौन सा काम करना सफलता के लिहाज से शुभ माना गया है.
सोमवार
सोमवार चन्द्रमा का दिन है जो कि तीव्र गति से परिणाम देने वाला होता है. इस दिन ऐसा काम करें जो कि आप चाहते हैं कि जल्दी पूरा हो. इस दिन वाहन और नए वस्त्र खरीदना, यात्रा करना,सफेदी करवाना ,भोज का आयोजन शुभ होता है.
मंगलवार
जो जातक टेक्नोलॉजी से रिलेटेड काम करना चाहते हैं उनके लिए मंगलवार का दिन शुभ माना गया है. इसके आलावा भूमि का कार्य करना, चिकित्सा की शुरुआत करना तथा शल्य क्रिया कराना अच्छा होता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करना जातकों के लिए विशेष फलदायी रहेगा।
बुधवार
यह बुध ग्रह का दिन है. इस दिन छोटी यात्रायें करना, संगीत कला संबंधी कार्य करना,चिकित्सा संबंधी कार्य करना, धन का निवेश करना, लोहे का सामान खरीदना उत्तम होता है. धन से जुड़ा कोई भी काम बुधवार को विशेष शुभदायी रहता है. इसके अलावा सफलता पाने के लिए इस दिन प्रोफेशनल शिक्षा की शुरुआत भी की जा सकती है.
गुरुवार
गुरुवार के दिन मूल्यवान धातुओं की खरीद, धन का निवेश ,संतान संबंधी बाधाओं का निवारण, पढाई की शुरुआत, पूर्वजों का आभार उत्तम होता है. इस दिन वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत की जा सकती है.
शुक्रवार
शुक्र ग्रह का दिन है. कोई भी शुभ कार्य जो आप करने को सोच रहे हैं लेकिन किन्हीं और कारणों से सही दिन पर नहीं कर पा रहे हैं तो शुक्रवार का कर सकते हैं. इस दिन लगभग सारे शुभ कार्य किये जा सकते हैं. इसके अलावा
पारिवारिक जीवन की शुरुआत, प्रेम की शुरुआत, हर तरह की खरीद बिक्री कर सकते हैं.
शनिवार
इस दिन किये गए कार्य लंबे समय तक चलते हैं तथा शीघ्र फलदायी होते हैं. इस दिन नौकरी की शुरुआत, विवाह करना, गृह प्रवेश तथा दान करना शुभ होता है.
रविवार
रविवार तीव्र स्वभाव परंतु शुभ परिणाम वाला दिन है. इस दिन चिकित्सा की शुरुआत, शिक्षा की शुरुआत, लोहे की वस्तुओं की खरीद बिक्री करना, लकड़ी का कार्य करना शुभ माना गया है.