आज पूरे देश की नजर राम मंदिर की ओर है. लोग राम मंदिर के भव्य उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं. रामलला के लिए अलग-अलग राज्यों से तरह-तरह के उपहार आ रहे हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. ऐसे में पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर के एक युवा कलाकार ने भगवान राम के लिए एक खास तैयारी की है.
इस कलाकार ने 20 किलो बिस्किटों से राम मंदिर का मॉडल बनाया है. दुर्गापुर के रहलने वाले युवक छोटन घोष मोनू ने यह मॉडल बनाकर शहरवासियों को आश्चर्यचकित कर दिया है. चंद्रयान के सफल मिशन के बाद उन्होंने चंद्रयान की प्रतिकृति बनाई थी. उन्होंने दस सीटर बाइक बनाकर भी सबको चौंका दिया था और इस बार उन्होंने बिस्किट और कुकीज से राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है.
दर्शन कर रहे हैं शहर के लोग
कहा जा रहा है कि छोटन घोष व्यावहारिक रूप से अयोध्या के राम मंदिर को दुर्गापुर के केंद्र में ले आए. अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन से पहले शहरवासी अपने शहर में राम मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. छोटन घोष का कहना है कि उन्होंने बिस्किट से इस राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है. राम मंदिर की इस प्रतिकृति को बनाने में उन्होंने बीस किलो बिस्किट का इस्तेमाल किया.
उन्होंने राम मंदिर की 4x4 फीट की प्रतिकृति को बनाई है और इसे बनाने में उन्हें पांच दिन लगे. इस मॉडल को बनाने में बिस्किट के अलावा थर्मोकोल, प्लाईवुड, ग्लू-गन आदि का इस्तेमाल किया गया है. उनके प्रयासों की आज हर कोई सराहना कर रहा है. छोटन घोष अलग-अलग समय पर अलग-अलग मुद्दों पर अपने प्रयासों को उजागर करने की कोशिश करते हैं.
(अनिर्बान सिन्हा की रिपोर्ट)