
मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के पर्व को लेकर जगह-जगह श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. एक तरफ कुंभ (Mahakumbh 2025) में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं कोलकाता के गंगासागर (Gangasagar Mela) में मकर संक्रांति से पहले लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
कोलकाता से लगभग 100 किमी. दूर गंगासागर में मेला शुरू हो गया है. मकर संक्रांति का पुण्य काल मंगलवार सुबह 6.58 बजे से शुरू होकर बुधवार सुबह तक है. गंगासागर में स्नान के लिए श्रद्धालु देश भर से पहुंच रहे हैं.
मकर संक्रांति से पहले ही लाखों तीर्थ यात्रियों ने समुद्र में स्नान कर लिया है. समुद्र में स्नान करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से तीर्थयात्री यहां आए हैं. संक्रांति तिथि की भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालु समुद्र स्नान कर कपिल मुनि के मंदिर में पूजा कर रहे हैं.
लाखों की भीड़
गंगासागर में मकर संक्रांति से पहले ही लाखों लोग पहुंच गए हैं. इस बीच यहां अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन के मुताबिक, सभी की मौत हार्ट अटैक से हुई है. गंगासागर में उत्तर प्रदेश के रहने वाले अवधेश तिवारी का रविवार को निधन हो गया. सोमवार सुबह दो और लोगों की मौत हो गई.
इस बार महाकुंभ के कारण गंगासागर मेले में इस बार भीड़ कम रहने की उम्मीद है. महाकुंभ के कारण साधु संत भी काफी कम आ रहे हैं लेकिन आम तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं. प्रशासन ने बताया कि 1 जनवरी से 12 जनवरी तक 42 लाख लोग गंगासागर आ चुके हैं.
पुलिस तैनात
जिला प्रशासन को उम्मीद है कि मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर मेले में और भी लोग आएंगे. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय है. गंगासागर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 13 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. कोलकाता के आउट्राम घाट से लेकर गंगासागर मेले तक मेगा कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है.
मकर संक्रांति कब है?
त्योहारों को लेकर तारीखों की उलझनें अक्सर लोगों को परेशान करती हैं. हिंदी कैलेंडर की उदिया तिथि और अंग्रेजी के कैलेंडर की तारीख बदल जाने पर ऐसे ही कन्फ्यूजन भरे हालात बन जाते हैं. पिछले साल मकर संक्राति 15 जनवरी को मनाई गई थी लेकिन इस बार किस तारीख को मनाई जाएगी.
तिथियों के इस हेरफेर के चलते अमूमन 14 जनवरी को मनाई जाने वाली मकर संक्राति कई बार 15 जनवरी को मनाई गई. इस साल 14 जनवरी को ही मकर संक्राति का पावन त्योहार मनाया जाएगा. पंचांग और उदयातिथि के अनुसार, मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी यानि कल मनाया जाएगा.
मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त
मकर संक्रांति माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है. प्रतिपदा यानी पहली तिथि 15 जनवरी को देर रात 03. 21 बजे तक है. इसके बाद द्वितीया तिथि है. कुल मिलाकर कहें तो माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर यानि 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल मकर संक्रांति पर अद्भुत संयोग बनने जा रहे हैं. यह संयोग 19 साल बाद बनने जा रहा है. मकर संक्राति को सुबह 8.41 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. मकर संक्रांति का पुण्य काल सुबह 9.03 बजे से शाम 5.46 बजे तक है. वहीं महापुण्य काल सुबह 9.03 बजे से 10.48 बजे तक है.