सावन के पहले सोमवार को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रशासन मुस्तैद है. सोमवार के दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ और कावड़ यात्रियों को देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. लखनऊ के 270 शिव मंदिरों पर पुलिस के आला अधिकारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक की तैनाती की गई है. लखनऊ के आठ फायर स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है जोकि सभी शिवालयों पर फायर उपकरणों के साथ मौजूद रहेंगे.
इनकी लगाई गई ड्यूटी
डिप्टी पुलिस कमिश्नर अपर्णा कौशिक ने बताया कि सावन माह में पड़ने वाले सोमवार में कांवड़ यात्रा के अवसर पर लखनऊ पुलिस की ओर से व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं. लखनऊ जनपद में पड़ने वाले 270 शिव मंदिरों पर 6 डीसीपी, 8 एडीसीपी, 20 एसीपी,102 निरीक्षक,127 उप निरक्षक, 7 महिला उप निरीक्षक, 92 मुख्य आरक्षी, 271 आरक्षी, 188 महिला आरक्षी और चार कंपनी पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही ऐसे मार्ग जहां पर कावड़ यात्री लगातार आवागमन कर रहे हैं, वहां पर पीआरवी 121 की ड्यूटी लगाई गई है. लखनऊ में दो मुख्य शिव मंदिर बुद्धेश्वर महादेव और मनकामेश्वर मंदिर हैं, वहां पर एक-एक पीएसी कंपनी के साथ सिविल फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है. यातायात सुचारू रूप से चले उसके लिए ट्रैफिक पुलिस के दो एसीपी, 6 टीआई, 100 टीएसआई, 250 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है.
भारी वाहनों पर लगाई जाएगी रोक
डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ ले जाई जाती है. इसके चलते सभी सोमवार (10 जुलाई, 17, 24, 31, 07, 14, 21 और 28 जुलाई) को भारी वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि बाराबंकी की तरफ से भारी वाहनों को अपनी सीमा में प्रवेश बंद करते ही लखनऊ में भारी वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी.
यह रहेगा डायवर्जन
1. कानपुर से लखनऊ होते हुए बाराबंकी से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों को उन्नाव सीमा में ही ललऊखेड़ा मोड़ से हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर की तरफ डायवर्सन किया गया है.
2. यातायात दबाव होने की स्थिति में कानपुर से आने वाले वाहन जुनाबगंज से मोहनलालगंज होते हुए बछरांवा से बांये हैदरगढ़ होते हुए जाएंगे. वहीं आकस्मिकता की स्थिति में शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ से दाहिने सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे.
3. सीतापुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन भिठौली तिराहा से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से टेढ़ी पुलिया से कुर्सी रोड बेहटा चौराहा होते हुए किसान पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर जा सकेंगे.
(सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट)