
होली का रंग गहराने लगा है. हर तरफ रंग ही बिखरे हुए हैं. अबीर-गुलाल की खुशबू से फिजा महक रही है. कान्हा की नगरी मथुरा-वृंदावन में देश-विदेश से भक्त होली खेलने के लिए पहुंच रहे हैं. बनारस में महादेव के भक्तों ने मसाने की होली खेली. होली के रंग में विदेशी भी रंगे हुए हैं.होली की फुल तैयारी हो चुकी है लेकिन इस बार होली के दिन चंद्र ग्रहण का संयोग है. लोग ये पूछ रहे हैं कि इस बार होली पर चंद्र ग्रहण का क्या असर होगा? आइए जानते हैं.
लग रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण
इस बार होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है. 14 मार्च को चंद्र ग्रहण की शुरुआत सुबह 9:27 पर होगी और दोपहर साढ़े 3:00 बजे इसका समापन होगा. चंद्र ग्रहण की अवधि 6:03 घंटे रहेगी. ज्योतिष पंडित शैलेंद्र पांडे ने बताया कि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. ऐसे में सभी लोग आराम से होली खेल सकते हैं. लोग चाहें तो चंद्र ग्रहण के दौरान मंत्र जप कर सकते हैं और बाद में दान कर सकते हैं.
ग्रहों पर क्या पड़ेगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव
डॉक्टर नीती ने बताया कि चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग होता है. चंद्रमा की ग्रैविटेशनल फोर्स के कारण समुद्र में हाई टाइड्स और लो टाइड्स होते हैं, जिससे सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. उन्होंने यह भी बताया कि चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल का प्रभाव नहीं होता, लेकिन फिर भी इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.
बरतें विशेष सावधानी
डॉक्टर नीती ने चंद्र ग्रहण के दौरान कन्या और कुंभ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, कन्या राशि में चंद्रमा और केतु की युति हो जाएगी, जिससे मानसिक तनाव और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि चंद्रमा की ग्रैविटेशनल फोर्स के कारण इन राशियों पर अधिक प्रभाव पड़ता है.
कन्या राशि: डॉक्टर नीती ने कहा, कन्या राशि वालों को मानसिक तनाव और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने सुझाव दिया कि इन लोगों को चंदन और कच्चे दूध के साथ स्नान करना चाहिए ताकि चंद्रमा का शुभ प्रभाव मिल सके.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों को हेल्थ और ड्राइविंग करते हुए थोड़ी सावधानियां बरतनी चाहिए. इन लोगों को लंबी यात्राओं से बचना चाहिए और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
अन्य राशियों के लिए सुझाव: मेष राशि वालों को अपने गुस्से को नियंत्रित रखने की सलाह दी गई है. मेष राशि वालों को अपना गुस्सा नियंत्रित रखना चाहिए और ओम हनुमते नमः का जाप करना चाहिए. इन लोगों को लाल वस्त्र और लाल मिठाई का दान करना चाहिए. मिथुन राशि वालों को यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. घर में रहकर ओम दुर्गाय नमः का जाप करना चाहिए. इन लोगों को हरी सब्जियों और हरी मिठाई का दान करना चाहिए. वृश्चिक राशि वालों को शिव तांडव स्रोत सुनना चाहिए और सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए.